बुरी खबर: सेल्फी लेते हुए एक और खिलाड़ी ने गवांया जान 1

कल का दिन भारतीय खेल जगत के लिए एक और काला दिन बनकर सामने आया, अभी कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश की 20 वर्षीय एथलीट पूजा कुमारी की सेल्फी लेते समय पैर फिसलकर तालाब में गिरने से मौत हो गयी थी.

पूजा कुमारी वारिश के बाद तालाब किनारे मछलियों के साथ सेल्फी ले रही थी, इतने में उनका पैर फिसला और तालाब में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गयी, पूजा भारत की नेशनल लेवल की धावक थी.

Advertisment
Advertisment

अभी पूजा की मौत कों कुछ ही घंटे बीते की भारतीय खेल जगत के लिए एक और काला दिन तब सामने आया, जब पूजा की तरह ही उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले के विनधाम वाटरफॉल के किनारे सेल्फी लेते हुए 24 वर्षीय रेसलर इमरान की पांव फिसलने से मौत हो गई. इमरान भी पूजा की तरह सेल्फी ही ले रहा था.

वाराणसी के भदोही का रहने वाला इमरान 24 वर्षीय रेसलर था, वो अपने जीवनयापन के लिए लुहार का भी काम किया करता था, रविवार कों वह अपने एक साथी शाहिद के साथ पिकनिक मनाने निकला, दोनों दोस्त पिकनिक मनाने के लिए विनधाम वाटरफॉल पहुँचे, जिसके बाद शाहिद तो खाने-पीने के इंतजाम में लग गया, लेकिन इमरान सेल्फी लेने के लिए वाटरफॉल के पास जा पहुँचा, लोगों ने उसे ऐसा करने के लिए मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना.

एक दर्शक के अनुसार उसने

“हमने इमरान कों उस जगह पर सेल्फी लेने के लिए मना किया, लेकिन वह नहीं माना, उसने अपने आप कों सम्भालने की बहुत कोशिश किया, लेकिन वह अपने आप कों सम्भाल नहीं सका और उसके बाद पानी में गिरने से डूब कर उसकी मौत हो गयी.”

वहीं दोस्त कों पानी में डूबता हुआ देखकर शाहिद भी पानी में उसे बचाने के लिए कूद पड़ा, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सका, पानी का बहाव तेज होने से शाहिद भी पानी में डूबने लगा, जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस कों कॉल किया, मौकाये वारदात पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो की सहायता से आखिरकार 1 घंटे बाद दोनों कों बाहर निकालने में सफल रही, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, इमरान ने मौकाये वारदात पर अपनी जिंदगी कों अलविदा कह दिया, तो शाहिद की भी हालत अभी तक काफी गम्भीर बनी हुई है.

Advertisment
Advertisment

मिर्जापुर रेंज के डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा, कि

“लगभग एक घंटे बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला जा सका. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोष‍ित कर दिया और शाहिद को वाराणसी के अस्पताल रेफर किया गया. शाहिद की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.”

इसके साथ ही उन्होंने वहाँ सेल्फी लेने की रोक लगा दी है.

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...