इस आर्टिकल में हम BGMI (Battlegrounds Mobile India) में मंथ 3 सीजन रॉयल पास सबसे शानदार रिवॉर्ड्स के साथ लॉन्च किया है। तो प्लेयर्स नीचे रॉयल पास के बारे में जानकारी पढ़े।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) दुनिया का सबसे फेमस ट्रेंडिंग बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को ऑनलाइन माध्यम से खेला जाता है। गेम के अंदर कुल 100 प्लेयर्स एक मैदान पर चिकन डिनर करने के लिए एक दूसरे फाइट करते हैं। Krafton ने खिलाड़ियों को ताकतवर हथियार भी प्रदान किये हैं जो मैदान पर उपयोग किये जाते हैं।
गेम के अदंर 1.6.0 शामिल हो गया है। इस अपडेट के साथ मंथ 3 रॉयल पास लॉन्च कर दिया है। इस रॉयल पास में प्लेयर्स के लिए सबसे यूनिक और शानदार रिवॉर्ड्स शामिल हुए है। ये सभी रिवॉर्ड्स को फूड्स पर तैयार तैयार किया गया है। इसके आलावा C1S2 में मुफ्त रिवॉर्ड्स भी मौजूद है जिन्हें प्लेयर्स टियर के आधार पर कलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन हम आपको सिर्फ रॉयल पास के दौरान प्राप्त होने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में मंथ 3 सीजन रॉयल पास रिवॉर्ड्स जानिए डिटेल्स
इस रॉयल पास में हम खिलाड़ियों को 1 से लेकर 50 RP तक मौजदू रिवॉर्ड्स के बारे में जानकारी बताने वाले हैं। ये रॉयल पास खिलाड़ियों को काफी शानदार और यूनिक तरह के रिवॉर्ड्स प्रदान करने वाला है। तो नीचे मौजूद रिवॉर्ड्स RP के अनुसार दिए गए है।
- 1 RP : QBZ लोन वोल्फ गन स्किन
- 1 RP : लोन सेट (शानदार और बेहतरीन ऑउटफिट)
- 10 RP : कार्टून बैग पैक स्किन (ये काफी अनोखा स्किन है जिसे शानदार बॉक्स से तैयार किया है तो बैग के अंदर फूड्स मौजूद है)
- 20 RP : फ्रूट स्प्लैश फिनिश (इस हवाई जहाज की स्किन को फूड से तैयार किया है)
- 30 RP : डेडली ग्रेनेड स्किन और डीप राइड इमोट (ये दोनों ही रिवॉर्ड्स काफी यूनिक है)
- 40 RP : पार्सल M16A4 स्किन (इस स्किन को काफी शानदार कलर कॉम्बिनेशन से बनाई है)
- 50 RP : ऑउटफिट और हेड (ये ऑउटफिट और हेड को फ्रेंच से बनाया गया है जो काफी यूनिक दिखाई देता है)
ये RP रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार और यूनिक तरह से बनाए हुए है जो प्लेयर्स को मैदान पर काफी प्रभावित करते हैं। अगर जो प्लेयर्स RP परचेस नहीं करता है तो उन्हें भी मुफ्त में इमोट, स्किन, ऑउटफिट और वाउचर प्राप्त होंगे जिसे मिशन्स पुरे करके कलेक्ट करना पड़ेगा।
Also Read:- BGMI में गेम के अंदर ग्रेनेड, स्मोक, मोलोटोव और फ्लैशबैंग का सही से उपयोग कैसे करें?