पैरा बैडमिंटन

अब इसे असमानता का दौर कहें या फिर पूरी तरह सिरे नाकार दिए खिलाड़ियों की किस्मत कहे। जहां एक तरफ देश को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाने वाली पीवी सिंधु को सारा मिडिया वां देश का हर व्यक्ति उन्हें सिर आंखों पर रख रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ देश को इसी चैंपियनशिप में 12 मेडल दिलाने वालों पैरा खिलाड़ियों को पूरी तरह से नाकार दिया। इनके जीतने की याद हमें तभी आई , जब इऩ्होंने ट्वीट करके देश के प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की।

पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में जीते 12 पदक

पैरा बैडमिंटन

Advertisment
Advertisment

देश के दिव्यांक एथलीटों ने स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में 12 पदक जीतकर देश को खुशियां मनाने का एक और मौका दे दिया। देश के पैरा खिलाड़ियों ने बीएमडब्ल्यू चैंपियनशिप में 12 मेडल जीतकर देश के सम्मान में चार चांद लगा दिए। यह चैंपियनशिप स्विटजरलैंड के ब्रासेल में खेला गया था। जिसमें उन्होंने यह पदक हासिल किया।

ब्रांस मेडलिस्ट सुकांत कदम ने किया ट्वीट प्रधानमंत्री से मिलने का

पैरा मेडलिस्ट

मेडल जीतने के एक दिन बाद ब्रांस मेडल को अपने नाम करने वाले सुकांत कदम ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए कहा कि हम सभी 12 पैरा- मेडलिस्ट आपसे मिलना चाहते हैं, आपके आशीर्वाद को पाना चाहते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में इसी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि एशियाई खेलों के समय हमें आपसे मिलने यह मौका नहीं मिला पाया था, इसलिए हम सब लोग आपसे मिलना चाहते हैं।

जीतने के बाद प्रधानमंत्री ने दी उनको शुभकामनाएं

पैरा बैडमिंटन

Advertisment
Advertisment

हालांकि आपकों बता दे कि जीतने के दिन बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए , इन खिलाड़ियों से कहा कि भारत के 130 करोड़ लोगों को आपके ऊपर फक्र है,आप इस केवल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से केवल मेडल ही नहीं लाए, बल्कि देश का सम्मान और गौरव भी साथ लाए है। आपकी यह जीत देश वासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगीं।

खेल मंत्री ने की हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये देने घोषणा

भारत के खेल मंत्री किरण रिजीजू ने हर पैरा खिलाड़ियों को जिन्होंने इस चैंपियनशिप में मेडल जीता है, उन सभी खिलाड़ियों को 20 -20 लाख रुपये देने की घोषणा की है।