डैरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद ये 5 दिग्गज बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कोच 1

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में इन दिनों काफी भुचाल सा आ गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक गलती ने उनके पूरे बने-बनाए ढांचे को बिगाड़ कर रख दिया है। बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी और डेविड वॉर्नर को उप-कप्तानी पद छोड़ना पड़ा। इसी के साथ उनपर एक-एक साल का बैन भी लगा दिया गया है। कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर भी नौ महीने का बैन लगाया गया है।

डैरेन लेहमन ने दिया इस्तीफा

Advertisment
Advertisment

डैरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद ये 5 दिग्गज बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कोच 2

इन खिलाड़ियों के अलावा अब ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डैरेन के इस्तीफे की घोषणा होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू हो गई है। हम भी ऐसे पांच नामों के बारे में बता रहे हैं जो डैरेन लेहमन की जगह ऑस्ट्रेलिया की कोचिंग संभाल सकते हैं।

  1. जस्टिन लैंगर

डैरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद ये 5 दिग्गज बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कोच 3

इस लिस्ट में पहला नाम जस्टिन लैंगर का है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सालामी टेस्ट बल्लेबाज रह चुके जस्टिन लैंगर के डैरेन लेहमन के प्रबल दावेदार हैं। इससे पहले भी उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के लिए कोच की भूमिका निभाई है।

Advertisment
Advertisment

अपने 105 टेस्ट मैचों में 45 से ज्यादा की औसत से रन मारने वाले लैंगर को उनकी निडर और बाहुदरी भरी बैटिंग के लिए जाना जाता था। जस्टिन लैंगर में दूसरे व्यक्तियों की काबिलियत को पहचाने की कुशल क्षमता है इसलिए वो ऑस्ट्रेलिया के कोच के लिए प्रबल दावेदार हैं।

2. रिकी पोन्टिंग

डैरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद ये 5 दिग्गज बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कोच 4

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सबसे सफल कप्तान रिकी पोन्टिंग का नाम आता है। रिकी पोन्टिंग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सालों तक टीम की कप्तानी की और कई खिताब दिलाएं हैं।

पोन्टिंग ने टी-20 टीमों के लिए कोचिंग की भी और अच्छे नतीजे भी दिए हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सलाहकार के रूप में मौजूद रिकी पोन्टिंग के रीजन में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल खिताब भी जीता है।

इस वक्त रिकी पोन्टिंग आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच हैं। डैरेन के इस्तीफा देने के बाद रिकी पॉन्टिंग के कोच बनने की संभावना भी काफी बढ़ गई है।

3. जेसन गिलेस्पी

डैरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद ये 5 दिग्गज बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कोच 5

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी भी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच बनने की लिस्ट में शामिल हैं। जेसन गिलेस्पी बिग-बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर के लिए कोचिंग भूमिका संभाल चुके हैं और पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग सलाहकार भी रह चुके हैं।

जेसन गिलेस्पी इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में भी कोचिंग भूमिका संभाल चुके हैं और काफी अच्छे नतीजे भी दिला चुके हैं। 2015 के एसेज़ के दौरान जेसन गिलेस्पी इंग्लैंड के कोच बनने की रेस में भी काफी आगे थे, लेकिन अंतिम वक्त में ट्रेवर बेलिस उनसे आगे निकल गए थे।

4. डेविड साकेर

डैरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद ये 5 दिग्गज बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कोच 6

पिछले साल भारत दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी मेंटर बनकर आए डेविड साकेर भी मुख्य कोच की जगह भर सकते हैं। डेविड साकेर ने 2016-17 विक्टोरिया के लिए भी कोचिंग की है। इन सभी बातों को देखकर लगता है कि जेसन गिलेस्पी भी ऑस्ट्रेलिया कोच के प्रबल दावेदार है।

5. ब्रैड हेडिन 

डैरेन लेहमन के इस्तीफे के बाद ये 5 दिग्गज बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कोच 7

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रेड हेडिन पिछले छ: महीनों से ऑस्ट्रेलिया के फिल्डिंग कोच हैं। हालांकि हैडिन को सीमित ओवर के क्रिकेट कोचिंग का अनुभव है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग का उनके पास कुछ खास अनुभव नहीं है, लेकिन उनके स्कील्स पर कोई शक नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में कई टीमों के लिए उन्होंने कोचिंग भूमिका निभाई है लिहाजा वो भी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच बन सकते हैं।