फोर्ब्स की लिस्ट- पीवी सिंधु कमाई के मामले में निकली अव्वल, कमाई के मामले में बनी पहली भारतीय महिला एथलीट 1

भारत की स्टार बैडमिंटन का सितारा भले ही इस समय न चमक रहा, लगातार मिलती हार ने भले ही उन्हें मायूस कर रखा हो, लेकिन कुछ दिन पूर्व फोर्ब्स की पत्रिका द्वारा एक लिस्ट जारी की, इस लिस्ट ने सिंधु के मायूसी के इस दौर को काम तो कर ही दिया। हाल में जारी की गई फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ही एक मात्र ऐसी भारतीय एथलीट है, जिन्हें कमाई के मामले में 13 वां स्थान मिला है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह एकमात्र ऐसी भारतीय एथलीट हैं जो कमाई के मामले में इतना आगे हैं।

15 महिला एथलिट की लिस्ट में मिला 13 वां स्थान

पीवी सिंधु

Advertisment
Advertisment

फोर्ब्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 15 एथलीटों को शामिल किया गया था, जिन्होंने अपने करियर में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उसके साथ यह भी देखा गया था कि कमाई के मामले में एथलीट कैसे हैं।

पीवी सिंधु

इस लिस्ट में अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स का नाम टॉप नंबर एक में था। उनकी कुल कमाई लगभग 29.2 मिलियन डॉलर हैं। अभी तक इतनी धनराशि किसी भी एथलिट खिलाड़ी को नहीं मिला है। हालांकि आपकों बता दे कि सेरेना ने मां बनने के बाद पुनः वापसी की है।

पीवी सिंधु की कुल कमाई पहुंची करोड़ों में

पीवी सिंधु की कुल कमाई के बात की जाए तो फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार एक साल में उनकी कमाई लगभग 55 लाख अमेरिकी डॉलर है। फोर्ब्स ने कहा ,

Advertisment
Advertisment

 ‘सिंधु भारतीय बाजार में कमाई करने वाली अग्रणी महिला एथलीट हैं। साल 2018 के एंडिंग सीजन BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं।’

जापान की एथलीट का रहा दूसरा स्थान

इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर जापान की नाओमी ओसाका हैं, जिन्होंने 2018 यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताबी मुकाबले में ओसाका ने 23 बार जीत चुकी ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना को मात दी थी। ओसाका की कुल कमाई 24 लाख अमेरीकी डॉलर है। 15 महिला एथलीट वाली इस सूची में उनका नाम अग्रणी महिलाओं की लिस्ट में था.

पीवी सिंधु

जिनकी कमाई 50 लाख अमेरिकी डॉलर है। वहीं अगर पुरुष एथलिट की कमाई की बात करें तो वह भी किसी से कम नहीं है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार करीब 1300 से ज्यादा ऐसे पुरुष खिलाड़ी होगें, जिन्होंने एक साल से ज्यादा समय में 50 लाख डॉलर की कमाई की होगीं।