3 साल बाद हरमनप्रीत का सपना हुआ साकार, पंजाब सरकार में मिला ये महत्वपूर्ण पद 1

भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का सपना आज, मतलब 1 मार्च को जाकर पूरा हुआ है। उन्हें पंजाब पुलिस में डीएसपी का भर सौंप दिया गया है। हरमनप्रीत महिला विश्व कप के बाद से सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं। उन्होंने इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की पारी खेली। साथ ही टीम को फाइनल में पहुंचाने की अहम भूमिका निभाई थी।

3 साल बाद हरमनप्रीत का सपना हुआ साकार, पंजाब सरकार में मिला ये महत्वपूर्ण पद 2

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत का अब तक का सफ़र

हरमनप्रीत ने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट, 81 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम पर 26, वनडे में 2121 और टी20 में 1278 रन हैं। वनडे में वो तीन शतक भी लगा चुकी हैं। 28 वर्ष की हरमनप्रीत पंजाब के लिए खेलती हैं।

रेलवे में करनी पड़ी नौकरी 

3 साल बाद हरमनप्रीत का सपना हुआ साकार, पंजाब सरकार में मिला ये महत्वपूर्ण पद 3

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत हमेशा से ही पंजाब पुलिस में डीएसपी बनना चाहती थी। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें पंजाब पुलिस ने नौकरी देने से इनकार कर दिया था। तब उन्हें रेलवे कि नौकरी करनी पड़ी थी।

सपना सच करने का मौका मिलने के बाद भी झेलनी पड़ी अड़चने

पिछले साल महिला वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी के बाद हरमनप्रीत को पंजाब सरकार ने डीएसपी की नौकरी का ऑफर दिया था। पिछले तीन साल से वह भारतीय रेलवे कार्यालय में अधीक्षक के तौर पर नौकरी कर रही थी। लेकिन रेलवे ने सर्विस कॉन्ट्रैक्ट पूरा नहीं होने के कारण उनसे 27 लाख रुपए की मांग की थी।

3 साल बाद हरमनप्रीत का सपना हुआ साकार, पंजाब सरकार में मिला ये महत्वपूर्ण पद 4

हरमनप्रीत की इस परेशानी को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की। नियमों छूट देने की गुजारिश की थी। जिसके बाद रेलवे ने उन्हें पद मुक्त कर दिया था।

आखिरकार सपना हुआ साकार

तमाम अड़चनों के बाद महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने आज पंजाब पुलिस में डीएसपी की वर्दी पहन ली है। भारत की महिला टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस ज्वॉइन कर ली है।

हरमनप्रीत की वर्दी पर सितारे खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगाए हैं। तीन साल बाद आज हरमनप्रीत का सपना सच होता नजर आ रहा है। वह हमेशा से ही पंजाब पुलिस का हिस्सा बनना चाहती थी।