6 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने लगाया था अपना 100 वां शतक 1
FILE - In this Friday, March 16, 2012 file photo, Indian cricketer Sachin Tendulkar celebrates scoring his 100th century during the Asia Cup cricket match against Bangladesh in Dhaka, Bangladesh. Tendulkar said he will retire from test cricket after his 200th test. (AP Photo/Aijaz Rahi, File)

आज का दिन विश्व क्रिकेट के लिए काफी बड़ा दिन है। आज के दिन क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बना था जिसकी कुछ दशकों पहले कल्पना करना भी काफी मुश्किल था। इस मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन रिकॉर्ड को मुमकिन करने का काम भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किया था।

आज के दिन सचिन ने बनाया शतकों का शतक

6 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने लगाया था अपना 100 वां शतक 2

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन, आज से 6 साल पहले शतक नहीं बल्कि शतकों का शतक लगाकर एक महान रिकॉर्ड बनाया था. अपने एक करियर में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर अभी तक दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज है। उनके अलावा कोई भी दुसरा खिलाड़ी अभी इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है।

हालांंकि विराट कोहली की रफ्तार से लोगों को उम्मीद है कि वो सचिन के बाद दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं, जो 100 शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने।

आईसीसी ने ट्वीट कर सचिन को दी बधाई

6 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने लगाया था अपना 100 वां शतक 3सचिन को इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने के छठी सालगिराह पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसील यानी की आईसीसी ने एक ट्वीट कर बधाई दी है।

आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, 

Advertisment
Advertisment

“2012 में आज ही के दिन सचिन ने स्कैवायर लेग पर एक सिंगल रन लिया और बन गया शतकों का शतक…”

100वां शतक लगाने में लग गई 34 पारियां

6 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने लगाया था अपना 100 वां शतक 4

16 मार्च, 2012 को सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इस क्रीर्तिमान को अंजाम दिया था। उस मैच में सचिन ने 147 गेंदों में 114 रन की शानदार पारी खेली थी.

आपको बता दें कि सचिन को अपने 99वां शतक से 100वें शतक तक पहुंचने में करीब एक साल लग गया। इसका कारण सचिन का उस दौरान खराब फॉर्म था।

5 सबसे ज्यादा शतक लगाने खिलाड़ी

6 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने लगाया था अपना 100 वां शतक 5

सचिन तेंदुलकर- 664 मैच- 100 शतक

रिकी पोटिंग-  560 मैच– 71 शतक

कुमार संगकारा– 594 मैच– 63 शतक

जैक कैलिस– 519 मैच– 62 शतक

विराट कोहली* 331 मैच — 56 शतक

विराट सचिन के पीछे

6 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने लगाया था अपना 100 वां शतक 6

इन पांचों खिलाड़ियों में सिर्फ विराट कोहली ही अभी क्रिकेट खेल रहे हैं बाकी चार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं विराट अभी सिर्फ 29 साल के हैं और 331 मैचों में ही 56 शतक लगा चुके हैं, इसलिए सभी का मानना है कि विराट, सचिन के इस रिकॉर्ड और बाकी सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

सचिन का करियर

6 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने लगाया था अपना 100 वां शतक 7

सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,347 रन हैं। वनडे में उनके नाम 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन हैं। टेस्ट में सचिन ने 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। सचिन ने मजबूत और धाकड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 11 और टेस्ट में 8 शतक लगाए।