WORLD CUP 2019: जानें कब,कहां और कितने रुपए में खरीद सकेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मैच की टिकट,पढ़िए पूरी खबर 1

16 जून 2019 को इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्ड कप में जब दो चिर प्रतिद्वंदी एक बार फिर वर्षों बाद आमने सामने होंगे तो देखना दिलचस्प हो जाएगा. दरअसल, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने ऐलान कर बता दिया है कि इसी दिन भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है.

वैसे तो भारत अपने अभियान का आगाज 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा लेकिन भारतीय फैन्स को बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार होगा जब भारत पाकिस्तान को इंग्लैंड की धरती पर धूल चटा अपना पुराना हिसाब बराबर करेगा. ICC को भी पता है कि यह मैच कितना खास होने वाला है इस बजह से अभी उसने बता दिया है कि मैच का टिकट कैसे मिलेगा.
WORLD CUP 2019: जानें कब,कहां और कितने रुपए में खरीद सकेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मैच की टिकट,पढ़िए पूरी खबर 2वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होगा. जाहिर है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले लोगों की धड़कनें बढ़ा देते हैं, और जब मैच वर्ल्डकप हो तो क्या कहने. हालांकि पाकिस्तान अब तक भारत को वर्ल्डकप में हरा नहीं पाया है. इतिहास का भूत पाकिस्तान को जरूर परेशान करेगा.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने वर्ल्डकप का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही मैचों की तारीख और जगह के साथ साथ टिकट के दाम की घोषणा कर दी गई है. आईसीसी के अनुसार, वर्ल्डकप के 80 हजार टिकट 20 पाउंड की कीमत के रखे गए हैं. वहीं 2 लाख टिकट 50 पाउंड तक के होंगे.

भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट
WORLD CUP 2019: जानें कब,कहां और कितने रुपए में खरीद सकेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मैच की टिकट,पढ़िए पूरी खबर 3बता दें, भारत पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में टिकटों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज हैं. इनकी कीमतें अलग होंगी. जैसे प्लेटिनम टिकट की कीमत 235 पाउंड (करीब 21833 रुपए) होगी. वहीं ब्रॉन्ज सेक्शन के टिकट की कीमत 70 पाउंड (6503 रुपए) होगी. बच्चों के लिए टिकट की कीमतें अलग होंगी. गोल्ड सेक्शन में बच्चों के लिए टिकट की कीमत 30 पाउंड (2787 रुपए) होगी.

कहां मिलेंगे वर्ल्डकप के टिकट

WORLD CUP 2019: जानें कब,कहां और कितने रुपए में खरीद सकेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मैच की टिकट,पढ़िए पूरी खबर 4वर्ल्डकप के टिकट हासिल करने के लिए तीन स्टेज से गुजरना होगा. फैमिली बेलट के लिए टिकट के लिए बिक्री इस साल 8 मई से शुरू होगी. ये 1 जून तक चलेगी. इसमें कोई भी हिस्सा ले सकेगा. इसके लिए icc-cricket.com पर रजिस्टर करना होगा. अगर इस प्रोसेस से टिकट नहीं मिला तो जुलाई में फिर से टिकट पाने का मौका होगा. सितंबर से बचे हुए टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे.

Advertisment
Advertisment

बाकि मैचों में टिकटों के दाम रहेंगे ऐसे 

आपकों बता दे, कि ग्रुप स्टेज के 80,000 निम्न वर्ग के टिकट 20 पाउंड के है. वही 2 लाख मध्य वर्ग के टिकट 50 पाउंड के है. वही हर मैच का चाइल्ड टिकट 6 पाउंड का है और चार फैमिली मेम्बर के लिए टिकट 52 पाउंड के है.