केकेआर,आरसीबी नहीं बल्कि इस टीम को पठान ने बताया सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम 1

एक बार फिर इण्डियन प्रीमियर लीग की धूम पूरी दुनिया में मचने वाली है। 7 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में देश विदेश के कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

बेहद संतुलित नजर आ रही किंग्स इलेवन टीम

केकेआर,आरसीबी नहीं बल्कि इस टीम को पठान ने बताया सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम 2

Advertisment
Advertisment

इसी बीच पूर्व भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ंकिंग्स इेलवन टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, ‘इस आईपीएल संस्करण में पंजाब की टीम बेहद ही संतुलित नजर आ रही है। इसमें अगर टीम के कप्तानी की बागडोर संभालने वाले आर अश्विन की जितनी प्रंशसा की जाए उतनी ही कम है। उनके पास टीम की कमान संभालते हुए ट्राॅफी जीत दिलाने की गजब की क्षमता है।’

पठान ने इस टीम को बताया आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम

केकेआर,आरसीबी नहीं बल्कि इस टीम को पठान ने बताया सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम 3

अपनी बात को जारी रखते हुए इरफान पठान ने कहा, कि

‘किंग्स इलेवन के पास मेंटर वीरेन्द्र सहवाग और बल्लेबाज युवराज सिंह टीम में शामिल है। अश्विन और युवराज के पास काफी लम्बा अनुभव है। साथ ही दोनों के पास अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी लम्बा अऩुभव है। इसके अलावा अश्विन बेहद ही कूल और चालाक खिलाड़ी हैं,वहीं दूसरी तरफ युवराज सिंह मैच में अपनी फिल्डिंग,बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अहम योगदान दे सकते हैं। ऐसे में इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब से क्रिकेट प्रेमियों को खासी उम्मीदे है।’

गौरतलब है कि इरफान पठान,अभिषेक नायर और बंरिदर सरन के साथ स्टार स्पोर्ट्स के नए प्रोगाम गेम प्लान के प्रमोशन करने चंड़ीगढ़ पहुचे हुए थे,जहां पर उन्होंने यह बात कहीं थी।

Advertisment
Advertisment

युवराज का किंग्स इलेवन में होना बड़ी बात

केकेआर,आरसीबी नहीं बल्कि इस टीम को पठान ने बताया सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम 4

इरफान पठान ने कहा कि,

‘युवराज सिंह दुनिया के उन चन्द बल्लेबाजों में से एक माने जाते है, जो अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर चुके हैं। इतने अऩुभवी खिलाड़ी के साथ टीम का मनोबल काफी ऊपर हो जाता है। इसके अलावा उनके पास पहले से ही पंजाब दा पुत्तर का खिताब भी मिला हुआ है।ऐसे में वह अपनी टीम में शामिल युवाओं को अपने तेवर से जीत दिलाने में अहम साबित हो सकते हैं.’