निदहास ट्राफी: भारत को पहला मैच हराकर श्रीलंका ने किया 3 महीने पुराना हिसाब बराबर 1

निदाहस ट्राफी के पहले मैच में आज भारत का सामना श्रीलंका से हुआ. जहाँ भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे. वही श्रीलंका की कप्तानी दिनेश चंडीमल कर रहे है. लंका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

गब्बर ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment

निदहास ट्राफी: भारत को पहला मैच हराकर श्रीलंका ने किया 3 महीने पुराना हिसाब बराबर 2

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और सुरेश रैना सिर्फ 8 रन के अंदर ही वापस लौट गए. उनके आउट होने के बाद धवन और मनीष ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 93 रन की साझेदारी की. पाण्डेय ने 38 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद धवन ने एंकर की भूमिका निभाई. उनकी 90 रन की पारी की वजह से भारत ने 175 रन बनाए.

परेरा ने दिखाई पॉवर 

निदहास ट्राफी: भारत को पहला मैच हराकर श्रीलंका ने किया 3 महीने पुराना हिसाब बराबर 3

Advertisment
Advertisment

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नही रही. मेंडिस 13 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद गुनथालिका 19 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद परेरा ने अपनी पॉवर हिटिंग का नमूना पेश किया. उन्होंने 66 रन की पारी खेली. उनके बाद थिसारा परेरा और शनाका ने श्रीलका को जीत दिला दी. उन्होंने 39 रन की साझेदारी की. उनकी इस साझेदारी श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया.

ये मेरे करियर की अब तक सबसे अच्छी पारी थी 

निदहास ट्राफी: भारत को पहला मैच हराकर श्रीलंका ने किया 3 महीने पुराना हिसाब बराबर 4

मैच में सिर्फ 37 गेंदों में 66 रन बनाने वाले कुशल परेरा को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला. अवार्ड मिलने के बाद बात करते हुए उन्होंने कहा, कि

“ये मेरे करियर की अब की सबसे अच्छी पारी पारी थी. लेकिन मेरे करियर में इससे भी बेहतर पारी है. मैं खुद का समर्थन किया और नेट्स पर गेंदों में क्लीन हिट करने का अभ्यास भी किया. “

वही उन्होंने गेंदबाजों को तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, कि

“गेंदबाजों ने भी भारत को सिर्फ 174 रन पर रोक पर अच्छा काम किया. उन्हें भी इसका क्रेडिट मिलना चाहिए.”