निदाहास ट्रॉफी से पहले अरविंदा डी-सिल्वा ने विराट और रोहित नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल 1

भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच 6 मार्च से निदाहास ट्रॉफी सीरीज खेली जानी है। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। इस सीरीज से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और एक बेहतरीन क्रिकेटर अरविंदा-दी-सिल्वा ने कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व में वर्तमान भारतीय टीम भारत की पुरानी टीम की पूरक है।

निदाहास ट्रॉफी से पहले अरविंदा डी-सिल्वा ने कहीं कुछ खास बातें

Advertisment
Advertisment

निदाहास ट्रॉफी से पहले अरविंदा डी-सिल्वा ने विराट और रोहित नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल 2

श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि जिस भारतीय टीम के साथ वो खेला करते थे, वर्तमान टीम उसी टीम की पूरक है। उन्होंने कहा, कि

“भारत की बल्लेबाजी तो शुरू से ही काफी बेहतरीन रही है। उनके पास गेंदबाजों की कमी थी जो अब पूरी हो चुकी है।”

अरविंद-दी-सिल्वा ने कहा कि

“90 के दशक में भी भारत के पास कई विश्वस्तरीय बल्लेबाज थे, लेकिन उनके पास ऐसे गेंदबाज नहीं थे जो हर फॉर्मोट में विपक्षी टीम को ऑल आउट कर सके।”

अरविंद-दी-सिल्वा ने कहा, कि “भारत ने अपने गेंदबाजों का विकास किया और अब उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में विरोधी टीम को ऑल आउट कर सकते हैं। साथ में बल्लेबाज तो उनके पास इस वक्त भी विश्वस्तरीय हैं। ऐसे में वर्तमान विराट कोहली की भारतीय टीम एक परफेक्ट टीम है।”

Advertisment
Advertisment

भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत हुई: डी-सिल्वा

निदाहास ट्रॉफी से पहले अरविंदा डी-सिल्वा ने विराट और रोहित नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल 3

श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि जस्प्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में भारतीय टीम के पास एक शानदार बॉलिंग यूनिट है जिसकी वजह से वो 2016 से हर सीरीज जीतते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, कि

“भारतीय टीम अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल कर रही है। जब विकेट फ़्लैट और धीमा होता है, तो उनके पास चहल और कुलदीप के तौर पर दो रिस्ट स्पिनर हैं। साथ ही उनके पास 90 मील की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। अरविंदा-डी-सिल्वा ने कहा कि भारतीय टीम की ये वैरायटी में काफी अंतर पैदा करती है।”

श्रीलंका का मौजूदा दौर काफी बुरा

 

निदाहास ट्रॉफी से पहले अरविंदा डी-सिल्वा ने विराट और रोहित नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल 4

अपनी टीम के बारे में हात करते हुए डी-सिल्वा ने कहा कि हमारे टीम का बुरा दौर चल रहा है। टीम अभी भी काफी युवा है। इस वजह से टीम में निरंतरता नहीं आ रही है। जब आप टीम के प्लेयर्स और कप्तान को बार-बार बदलते हैं तो टीम का विश्वास काफी गिर जाता है और वहां से जीत पाना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि यहीं कारण है कि हम पहली बार जिम्बॉब्बे से भी वनडे सीरीज हार गए। इस सीजन में श्रीलंका ने तीन बार कप्तान को बदला।

डी-सिल्वा ने भारत को किया था परेशान

निदाहास ट्रॉफी से पहले अरविंदा डी-सिल्वा ने विराट और रोहित नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल 5

 

 

श्रीलंका के पूर्व महान क्रिकेट अरविंदा-डी-सिल्वा ने 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने 93 टेस्ट मैच में 42.97 की औसत से 6361 रन बनाए थे। वहीं 308 वनडे मैचों में 34.90 की औसत से 9240 रन बनाए थे। डी-सिल्वा श्रीलंका के वही प्लेयर है जिन्होंने 90 के बीच के दशकों में भारतीय टीम को काफी परेशान किया था।

1996 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ईडन गार्डन में 47 बॉल में 66 रन की पारी खेलकर भारत को वर्ल्ड कप से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा श्रीलंका ने भारत को जब पहली बार 3-0 से वनडे सीरीज में वाइटवॉश किया था, उसमें भी डी-सिल्वा ने एक 52 रन की नाबाद पारी और एक 104 रन की शतकीय पारी खेली थी।

हमारा विश्लेषण

निदाहास ट्रॉफी से पहले अरविंदा डी-सिल्वा ने विराट और रोहित नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल 6

एक समय था जब भारत को श्रीलंका ने 3-0 से हराया था। उस वक्त से श्रीलंका से एक भी मैच जीतना भारत के लिए बड़ी मुश्किल चीज साबित होती थी। आज के दौर में परिस्थियों बिल्कुल पलट गई है।

श्रीलंका की टीम भारतीय टीम से एक मैच भी जीतने के लिए काफी मेहनत करती है लेकिन आखिरकार असफल ही रहती है। पिछले कुछ सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 0-5, 0-5 और 1-2 से हराया है। इस हार को श्रीलंका के लिए हजम करना वाकई बड़ा मुश्किल है। अब बारी निदाहास ट्रॉफी की है।

निदाहास ट्रॉफी श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे करने के अवसर पर आयोजित की गई है। लिहाजा इस सीरीज में मेजबान खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और भारत की कड़ी टक्कर देंगे।