कोहली, स्मिथ और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को इस युवा गेंदबाज ने पहली गेंद पर आउट करने का किया चैलेन्ज 1

26 साल के रुम्मन रईस को पकिस्तान सुपर लीग 2016 के बाद से पहचान मिली है। रईस तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जाने जाते हैं। रईस ने अपना पहला टी-20 वेस्टइंडीस के खिलाफ खेला था। वह अब तक 9 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। साथ ही अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से 14 विकेट हासिल कर चुके हैं। रईस हाल ही में पकिस्तान सुपर लीग में दुबई में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेल रहे हैं।

कोहली को आउट करने का देखते हैं सपना 

Advertisment
Advertisment

रईस पाकिस्तान क्रिकेट के उभरते गेंदबाजों में इस समय सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। रईस को अच्छा गेंदबाज कहना या मानना कतई गलत नहीं है। उन्होंने गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट की दुनिया में बहुत जल्दी ही पहचान बना ली है।

रईस भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट करने का सपना देखते हैं। उनके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को भी पहली ही गेंद पर आउट करना चाहते हैं।

इंटरव्यू के जरिये व्यक्त की इच्छा 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटव्यू में रईस ने कहा,कि

Advertisment
Advertisment

 

“उनकी इच्छा है कि क्रिकेट करियर में उनके एक विकेट पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम जरूर लिखा हो। लेफ्ट आर्म सीमर यह गेंदबाज अपने करियर में विराट को एक बार जरूर आउट करें। क्योंकि यह उनके लिए एक बड़ी कामयाबी होगी।”

रईस का कहना है,कि

‘मैंने अभी तक स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के सामने गेंदबाजी नहीं की है। लेकिन मैंने केन विलियम्सन के सामने गेंदबाजी जरूर की है। उन्हें आउट करना काफी कठिन काम हैं। उनकी तकनीक बेहतरीन है, इसलिए उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल होता है। इसके बावजूद मै उनका विकेट लेने में सफल रहा था।”

रईस ने यह बयान देकर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा के रख दी है। हालाँकि अब तो यह वक्त ही बताएगा कि ऐसा होगा भी या नहीं।

पाकिस्तान में और भी हैं दिग्गज गेंदबाज

पाकिस्तान के क्रिकेट की पहचान आमतौर पर गेंदबाजी से होती है। पाकिस्तान की टीम में रईस के अलावा वसीम अकरम, इमरान खान, शोएब मलिक जैसे शानदार गेंदबाज भी शामिल हैं। इन्ही की राह पर अब रईस चल रहे हैं। जिनमें और भी अच्छा गेंदबाज बनने की साफ़ तौर पर देखने को मिलती है।