रोनाल्डो

रोनाल्डों का यौन उत्पीड़न केस अब एक नया मोढ़ लेकर आया है, रोनाल्डों अभी तक इस बात से लगातार ना- नुकूर कर रहे थे कि उन्होंने यौन पीड़िता कोई पैसे नहीं दिए। उस रात जो कुछ भी होटल में हुआ वह दोनों की सहमति से हुआ, लेकिन हाल ही में आए ताजें मामले के अनुसार उन्होंने इस बात को कबूल लिया है कि हां, उन्होंने महिला को पैसे दिए थे, चुप रहने के लिए।

रोनाल्डो के वकीलों ने स्वीकारी यह बात

रोनाल्डों

Advertisment
Advertisment

आखिरकार एक लंबे सघर्ष के बाद रोनाल्डों के वकीलों ने यह बात काबूल कर ली कि हां, उन्होंने यौन पीड़ित महिला को एक निश्चित रकम दी थी, ताकि वह इस मामले में शांत रहे और मामले को रफा-दफा कर सके। हालांकि आपकों बता दें कि रोनाल्डों ने उस महिला  को समझौते के तौर पर 375,000 अमेरिकी डॉलर दिए थे।

2009 में घटी थी घटना

रोनल्डो

रोनाल्डों पर लगा यह आरोप कोई आज का नहीं है, बल्कि यह आज से लगभग 10 साल पहले का है. यह बात साल 2009 की है, जब उन्होंने लॉस वेगस स्थित एक होटल में महिला के साथ यौन संबंध बनाए थे। जिसके बाद महिला ने यह बात सार्वजनिक करने की बात की थी। रोनाल्डों ने उस महिला को समझौते के तौर पर रकम देकर मामले को यहीं रफा-दफा करने की बात कहीं थी।

मीटू मूवमेंट से प्रेरित होकर महिला ने किया था खुलासा

रोनाल्डों

Advertisment
Advertisment

हालांकि इससे पहले, मेयोर्गा ने 2010 में रोनाल्डो के साथ अदालत के बाहर समझौता करने का दावा किया था और खुलासा किया कि मीटू मूवमेंट से प्रेरित होने के बाद उन्होंने खिलाड़ी के खिलाफ खुलकर बोलने का फैसला किया। जिससे रोनाल्डों की सच्चाई सबके सामने आ सके, वहीं रोनाल्डो ने हमेशा से एक ही बात कहीं कि जो भी हुआ उसमें दोनों पक्षों की सहमति हुआ था।

रोनाल्डों

बता दें कि फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब बलात्कार के आरोपों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसकी पुष्टि अमेरिकी सरकारी वकीलों ने की थी। जुवेंटर फुटबॉलर पर कैथरीन मेयोर्गा नाम की महिला ने वर्ष 2009 में लॉस वेगस के एक होटल में शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। हालांकि, लॉस वेगस के सरकारी वकीलों ने दावा किया था कि आरोप लगाने वाली महिला इसके लिए एक भी सबूत पेश नहीं कर सकी है।