IPL 2018: हैदराबाद को दोहरा झटका, मैच हारने के साथ ही टीम का यह मुख्य खिलाड़ी हुआ चोटिल 1
(Photo Should Credit: BCCI/IPL)

आईपीएल 11 में आज 16वां मुकाबला मोहाली के आई एस बिंद्रा क्रिकेट ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के बीच खेला जा रहा है, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है और 20 ओवर में 193 रन बना डाले। इस मैच में आज पहली बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी करना चुना है।

IPL 2018: हैदराबाद को दोहरा झटका, मैच हारने के साथ ही टीम का यह मुख्य खिलाड़ी हुआ चोटिल 2
(Photo Should Credit: BCCI/IPL)

इस तरह किंग्स इलेवन ने खूब छक्के और चौके लगाये है। साथ ही इस मैच में क्रिस गेल ने एक बार फिर जमकर तूफानी पारी खेली। इस तरह हैदराबाद की टीम को आज करारा झटका लगा है, क्योंकि शिखर धवन चोटिल होकर मैदान के बाहर चले गये।

Advertisment
Advertisment
IPL 2018: हैदराबाद को दोहरा झटका, मैच हारने के साथ ही टीम का यह मुख्य खिलाड़ी हुआ चोटिल 3
(Photo Should Credit: BCCI/IPL)

दरअसल हुआ कुछ यह कि सनराइजर्स का दूसरा ओवर था और गेंदबाजी किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा कर रहे थे और धवन ने आज पहली ही गेंद खेली और उनके बल्ले का संपर्क नहीं हुआ गेंद उनके पैर के लग गई जिससे धवन को खासी चोट आयी है। इस वजह से उन्हें महज एक ही गेंद खेलकर वापस जाना पड़ा है।

शिखर धवन जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य बल्लेबाज है लेकिन आज जिस प्रकार से ये चोटिल हुए है यह हैदराबाद के लिए अच्छे संकेत नहीं है क्योंकि आज के मैच में इनकी कमी खलने वाली है और आगामी में मैचों में भी अगर ये फिट नहीं हुए तो।

हालाँकि अभी तक कोई ऐसी खबर नहीं मिली है कि शिखर धवन आगामी मैचों में खेलेंगे या नहीं, लेकिन जिस प्रकार से वो आज चोटिल होकर गए उस हिसाब से यही लगता है कि ये अगले कुछ मैचों में बाहर हो सकते है।

IPL 2018: हैदराबाद को दोहरा झटका, मैच हारने के साथ ही टीम का यह मुख्य खिलाड़ी हुआ चोटिल 4
(Photo Should Credit: BCCI/IPL)

शिखर धवन जिन्होंने अभी तक इस आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की है और कुल इस मैच को मिलाकर 130 रन बनाये है और ऑरेंज कैप की रेस में है। लेकिन अभी देखने वाली बात यही होगी कि क्या ये जल्द ही फिट हो पाते है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।