Breaking News: कुसल परेरा के मना करने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को हैदराबाद ने डेविड वार्नर की जगह टीम में किया शामिल 1

बीते दिनों हुई गेंद के साथ छेड़छाड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और इसके बाद उन्हें इस आईपीएल से भी बैन कर दिया था। वहीं फिर कुसल परेरा के रिप्लेस करने की खबरें आयी थी, लेकिन उन्होंने खुद इस आईपीएल में खेलने से मना कर दिया लेकिन अभी की ताजी खबर तो यह है कि इंग्लैंड के शानदार तूफानी ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को डेविड वॉर्नर की जगह शामिल किया गया है।

बता दें कि एलेक्स हेल्स जो बैंगलोर में हुई दो दिवसीय नीलामी में अन्सोल्ड रहे थे और अब उनके भाग्य ने साथ दिया और डेविड वॉर्नर की जगह मौक़ा मिल गया है। हेल्स जिनकी इस सीजन में बेस प्राइस 1 करोड़ थी जबकि डेविड वॉर्नर तो बहुत महंगे रहे थे।

Advertisment
Advertisment

आपको याद हो कि एलेक्स हेल्स जो साल 2015 के आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने शामिल किया था लेकिन किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन इस बार इन्हें मौका मिलना लगभग तय ही है क्योंकि इन्होंने डेविड वॉर्नर की जगह ली है।

ऐसा रहा है एलेक्स हेल्स का अब तक टी20 क्रिकेट कैरियर

अगर हम तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के टी20 कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अभी तक 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले है जिसमें 31.65 की जबरदस्त बल्लेबाजी औसत से कुल 1456 रन बनाए है। टी20 इंटरनेशनल में इन्होंने एक शतक और 7 अर्द्धशतक भी लगाए है जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन है। इस प्रकार ये इस सीजन में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते नजर आया सकते है।

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हो कि इस इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मध्य होने वाला है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ 9 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड में ही खेला जाने वाला है जिसकी तैयारी खिलाड़ी बड़े जोर शोर से कर रहे है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।