Team India का ये खिलाड़ी भारत को जिता सकता है टी-20 वर्ल्ड कप 2022
Team India का ये खिलाड़ी भारत को जिता सकता है टी-20 वर्ल्ड कप 2022

16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ी तेजी से तैयारियों में जुटे हुए हैं। जहां पिछले साल टी-20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन इस साल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) की निगाहें टी-20 वर्ल्ड पर टिकी हुई हैं। बता दें टीम इंडिया में वैसे तो कई खिलाड़ी मैच विनर साबित होते हुए दिखाई दिए है।

लेकिन इस मौजूदा समय में एक खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के चलते टी-20 विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लिहाजा पिछले साल ये खिलाड़ी एक तरीके से टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन बना था, लेकिन इस साल ये खिलाड़ी हीरो बनकर टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप का खिताब दिला सकता हैं। आइये जानते है कौन है ये प्लेयर…

Advertisment
Advertisment

Team India का ये खिलाड़ी भारत को जिता सकता है टी-20 वर्ल्ड कप 2022

Team India का ये खिलाड़ी भारत को जिता सकता है टी-20 वर्ल्ड कप 2022
Team India का ये खिलाड़ी भारत को जिता सकता है टी-20 वर्ल्ड कप 2022

दरअसल भारतीय फैंस को इस साल 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का बेसब्री से इंतजार है। जहां टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन देने में लगे हुए हैं। वहीं इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम एक ऐसे खिलाड़ी के दमखम पर विश्व कप का खिताब हासिल करने पर लगी है।

बता दें भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया में शानदार वापसी की है। दरअसल पांड्या चोट से उबरने के बाद बल्ले और गेंद दोनों से जलवा दिखा रहे हैं। जहां आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के बाद पांड्या एक के बाद एक सफल कदम आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में आयरलैंड में भारत को शानदार जीत दिलाई। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर भी पांड्या का प्रदर्शन कमाल का रहा। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे है कि इस साल अक्टूबर में खेले जाने वाले विश्व कप में हार्दिक भारत को विश्व कप का खिताब दिलाते नजर आएंगे।

पिछले साल वर्ल्ड कप में विलेन बने हार्दिक पांड्या

पिछले साल वर्ल्ड कप में विलेन बना Team India का ये खिलाड़ी
पिछले साल वर्ल्ड कप में विलेन बना Team India का ये खिलाड़ी

बता दें टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले साल के विश्व कप के दौरान बल्ले से 8 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 24 गेंदों में 23 रन बने। इन दोनों पारियों के दौरान पांड्या तेजी से रन बनाने में नाकाम साबित हुए। वहीं उन्हें विश्व कप में मिली हार का सबसे बड़ा विलेन तक बताया गया। सके बाद दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज और श्रीलंका सीरीज तक पांड्या को नजरअंदाज किया गया।

विश्व कप 2021 के बाद इन मुश्किल दौर से गुजरे पांड्या

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बना था विलेन, लेकिन इस साल हीरो बनकर जिताएगा टूर्नामेंट 1

Advertisment
Advertisment

बता दें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत (Team India) को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा, वहीं भारतीय टीम की इस हार के सबसे बड़े विलेन रहे हार्दिक पांड्या ने कई मुश्किल दौर का सामना किया। बता दें इंजरी से गुजरने के बाद हार्दिक को एक और सदमा लगा जब उनके पिता का निधन हो गया।

वहीं इस मुश्किल दौर के बाद आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया, लेकिन इन सबसे बीच भी पांड्या ने हार नहीं मानी और उन्हें नई फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस टीम की कमान सौंपी गई। उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।  इसके साथ ही आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब हार्दिक की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पर बनी हुई हैं।