रोजर फेडरर

ऐसा आपको बहुत कम ही देखने को मिलता है कि आपके साथ खेलने वाला खिलाड़ी जिसने आपकों हराया हो, वह अपनी जीत के गुणगान न करके अपने सामने हारने वाले खिलाड़ी का गुणगान करे। वो भी सिर्फ खेल नैतिकता के लिए नहीं बल्कि वह सच में आपके खेल को देखकर डर सा गया हो। हम बात कर रहे हैं रोजर फेडरर की, जिनको खेल के दौरान नागल, नडाल नजर आने लगे थे।

फेडरर ने किया नागल की जमकर तारीफ

रोजर फेडरर

Advertisment
Advertisment

 

स्विस दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सुमित नागल के खिलाफ यूएस ओपन पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है। सुमित नागल ने फेडरर से पहला सेट जीता, लेकिन आखिर में उन्हें 6-4, 1-6, 2-6 और 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस 21 साल के नौसिखिए खिलाड़ी ने मुझे पहले सेट में हराया था। वह सच में अतुल्यनीय था।

फेडरर ने कहा नागल का भविष्य अतुल्यनीय होगा

रोजर फेडरर ने मैच के बाद कहा,

”मेरा मानना है कि वह जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि उनका अच्छा करियर होगा। लेकिन, निश्चित रूप से यह ऐसा खेल नहीं है, जो सबसे बड़ा आश्चर्य आपके सामने लाता हो। इसमें आपको निरंतरता बनाए रखनी होती है। मुझे लगता है कि आज उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।”

फेडरर ने नागल के तारीफों के बांधे पुल

सुमित नागल ने मैच के दौरान स्विस स्टार को कुछ अवसरों पर परेशान भी किया। उनसे पूछा गया कि नागल में उन्हें खास चीज क्या लगी, फेडरर ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”उसने जिस तरह से इस क्षण को नियंत्रित किया। कोर्ट पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना कभी आसान नहीं होता। हालांकि आप इसके लिए जीते हो, आप इसका सपना देखते हो, बड़े मंच पर खेलते हो। इसलिए मेरा मानना है कि उन्होंने यह सब अच्छी तरह से किया।”

 

भारत की तरफ से ग्रैंडस्लैम का पहला सेट जीतने वाले चौथे भारतीय

रोजर फेडरर

हरियाणा के झज्जर में जन्में नागल पिछले 20 वर्षों में ग्रैंडस्लैम के पुरूष एकल मुख्य ड्रा में एक सेट जीतने वाले केवल चौथे भारतीय हैं। इसकी मुकाबले विशेषता यह रही कि यह सेट उन्होंने फेडरर के खिलाफ जीता, जिनके नाम पर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं।

अगर बात पिछले दो दशकों की करें, तो नागल से पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में केवल सोमदेव देवबर्मन, युकी भांबरी और साकेत मयनेनी ही एक सेट जीतने में कामयाब रहे थे।

सुमित नागल को मिलेंगे 58,000 डॉलर

रोजर फेडरर

क्वॉलिफाइंग के जरिये यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले सुमित नागल को न सिर्फ 58,000 डॉलर की धनराशि मिलेगी, बल्कि इस मैच का जो भी अनुभव उन्हें मिला वह आगे आने वाले जीवन में उनके बहुत काम आने वाला है। अब इसे किस्तम कहें या वक्त का तकाजा एक सुमित रोजर फेडरर को खेलते देखते हुए बड़े हुए, आज उन्हें उन्ही के साथ खेलने का मौका मिला। यह पल उनके जीवन का सबसे अच्छा पल था।

सुमित नागल के इस खेल पर विराट कोहली ने कहीं यह बात

कोहली ने नागल को ग्रैंड स्लैंम में क्वालीफाइड करने व पहले सेट पर जीत हासिल करने की खुशी में ट्वीट करके दी जीत की बधाई