दोहरी गाज: 1 साल के बैन के अतिरिक्त वार्नर-स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट की सजा में शामिल है 100 घंटे की यह सेवा 1

बाॅल टैपरिंग विवाद में फँसे आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और धाकड़ बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर को एक साल का बैन आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट ने लगा दिया। इसके अलावा इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले कैमरुन ब्रेनक्राॅफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ऐसे में अब यह तीनों खिलाड़ी एक कड़ी सजा का सामना करेगे। हालांकि इनके ऊपर आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा लगाए गए बैन के अलावा भी एक और सजा इनको मिली हुई है और वह है 100 घंटे की स्वैच्छिक सेवा।

Advertisment
Advertisment

देना होगा 100 घंटे की सेवा

दोहरी गाज: 1 साल के बैन के अतिरिक्त वार्नर-स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट की सजा में शामिल है 100 घंटे की यह सेवा 2

क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले में स्टीवन ्स्मिथ और वाॅर्नर को एक साल का बैन और बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाने के अलावा एक और सजा मिली हुई है और वह सजा है. कि कम्युनिटी क्रिकेट में 100 घंटे तक स्वैच्छिक सेवा इन खिला़ड़ियों को देनी पड़ेगी।

वाॅर्नर और स्मिथ पर गिरी दोहरी गाज

Advertisment
Advertisment

दोहरी गाज: 1 साल के बैन के अतिरिक्त वार्नर-स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट की सजा में शामिल है 100 घंटे की यह सेवा 3

आपको बता दे, स्मिथ और वाॅर्नर पर लगे एक साल के बैन के बाद अब ये दोनों दिग्गज प्लेयर आने वाले 11वें सीजन के आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। साथ ही आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि स्मिथ और बेनक्राफ्ट के नाम पर सजा खत्म होने के बाद भी अगले एक साल तक कोई भी विचार नहीं किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ इस पूरे विवादित प्रकरण के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले वाॅर्नर को कभी कप्तानी की भूमिका नहीं दी जायेगी।

जानिए क्या कहा सीए के अध्यक्ष ने

दोहरी गाज: 1 साल के बैन के अतिरिक्त वार्नर-स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट की सजा में शामिल है 100 घंटे की यह सेवा 4

इसको लेकर क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डेविड पीवेर ने कहा कि

“भविष्य में इन्हें कप्तानी सौंपने के बारे में तभी कोई विचार किया जाएगा जब प्रंशसक,जनता और अधिकारी इन्हें माफी कर दें। डेविड वाॅर्नर भविष्य में कभी कप्तान नहीं बनगे। ये पेशेवर खिलाड़ियों के लिए यह अहम सजा है और बोर्ड इसे हल्के में नहीं लेगा। उम्मीद है कि सजा पूरी होने के बाद ये खिलाड़ी उस खेल में अपना करियर फिर बना सकेंगे,जिसे वे प्यार करते हैं।”