हॉकी

ओलंपिक केवल चार साल में होने वाली प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों के लिए एक मौका होता है अपने देश और अपने परिवार के लिए कुछ ऐसा करने की कि आने वाली उनकी सात पीढ़ीयां उनके नाम को बड़े गर्व से ले, साथ ही खिलाड़ी अपना नाम ओलंपिक के इतिहास में स्वार्णिम अक्षरों से लिखवा सकें।

महिला हॉकी टीम के कप्तान ने जताया अपने टीम पर विश्वास

हॉकी

Advertisment
Advertisment

हाल ही में हुए ओलंपिक के टेस्ट इवेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली धमाकेदार जीत पर टीम की कप्तान रानी रामपाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि

“टीम का प्रदर्शन तो संतोषजनक है, टीम को मिली जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। सभी खिलाड़ी ओलंपिक क्वालीफाई के मुकाबलों को ध्यान में रखकर अपने खेल को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम अगर अगर अपने खेल पर इसी तरह काम करते रहे तो एक दिन जरुर हम ओलंपिक में मेडल जीत सकते हैं।”

ओलंपिक इवेंट में नहीं हारी एक भी मैच

हॉकी

हालांकि आपकों बता दे कि इस पूरे ओलंपिक इंवेट टूर्नमेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम एक टीम टूर्नामेंट नहीं हारी है। जो इस टीम के लिए शानदार रहा। हॉकी टीम की कप्तान रानी ने कहा कि ट्रेंनिग के दौरान हमारी टीम ने बहुत अथक परिश्रम किया था। जिसका फल हमें इस टूर्नामेंट में मिला है। निश्चित ही, इस टूर्नामेंट की खिताबी जीत इंग्लैंड दौरे और ओलिंपिक क्वालीफायर्स मुकाबलों के लिए हमें बहुत ही ज्यादा आत्मविश्वास प्रदान करेंगी, लेकिन हमें अभी भी कई क्षेत्रों में सुधार करना है, लेकिन टीम की नजरें पूरी तरह ओलिंपिक खेलों में जगह बनाने पर टिकी हैं।अभी तक हमारी तैयारी शानदार रही है और हमें यहां से बस अपने खेल के स्तर को और ऊंचा करना है।

ओलंपिक क्वालीफाइंग का अगला मुकाबला होगा अक्टूबर में

हॉकी

Advertisment
Advertisment

हॉकी कप्तान रानी ने बताया कि ओलंपिक टेस्ट इवेंट हमें बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला। यह सीख और बढ़ गई जब हमारा सामना दुनिया की नंबर दो ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से हुआ। इससे हमें खेल को समझने को मौका मिला। अब हमारा एकमात्र लक्ष्य ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना है और मेरा मानना है कि हम सही ट्रैक पर हैं। उन्होंने कहा कि इस समय भारत की टीम पूरी तरह से व्यवस्थित है और प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका के बारे में पता है।

हॉकी

हमने बिल्कुल सही समय पर लय हासिल कर ली है और हम अपनी क्षमता और खामियों पर तेजी से काम कर रहे हैं। बता दें कि महिला ओलिंपिक क्वालीफाइंग मुकाबले 26 अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच जापान में खेले जाएंगे।और महिला टीम के हालिया प्रदर्शन के बाद भारतीय हॉकी प्रेमियों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।