कबड्डी का मतलब ही भारत है : बांग्लादेश कप्तान 1

अहमदाबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा लेने पहुंची बांग्लादेश टीम के कप्तान मोहम्मद अरुदुजमान मुंशी अपने अगले मैच में भारत को हराने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं क्योंकि उनके लिए तो कबड्डी का मतलब ही भारत है और उनकी टीम अगले ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ सिर्फ हार के अंतर को कम रखने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़े : दिल्ली में बड़ी स्क्रीनों पर दिखेगा कबड्डी विश्व कप का जलवा

Advertisment
Advertisment

यह सोच एशियाई खेलों में तीन रजत और दो कांस्य जीतने वाली एक टीम के कप्तान की है लेकिन भारतीय टीम के कप्तान अनुप कुमार अपने तीसरे ग्रुप मैच को गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि अपना पहला मैच दक्षिण कोरिया के हाथों गंवाने के बाद भारत के लिए एक और उलटफेर महंगा पड़ेगा।

भारत ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारी अंतरों से हराया। अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। भारतीय कप्तान को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि बांग्लादेश की टीम पहले ही हथियार डाल चुकी है।

यह पूछे जाने पर कि भारत के साथ होने वाले मैच को लेकर वह क्या सोच रखते हैं, मुंशी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “भारत की टीम बहुत अच्छी है। काफी अच्छा खेल रही है। उसके पास राहुल चौधरी, प्रदीप नरवाल जैसे अच्छे रेडर हैं जबकि मोहित चिल्लर, मंजीत चिल्लर और सुरजीत जैसे अच्छे डिफेंडर हैं। मेरे लिए तो कबड्डी का मतलब ही भारत है। हम इस टीम को हराने के बारे में कभी सोच नहीं सकते।”

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा के लिए खेल चुके मुंशी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोरिया के हाथों पहला मैच हारने से भारतीय टीम खराब हो गई है। वह उसका दिन नहीं था और एशियाई तथा विश्व चैम्पियन होने के नाते भारत ने उस मैच को हल्के में ले लिया था।

Advertisment
Advertisment

बकौल मुंशी, “दरअसल भारतीय टीम पहले मैच को लेकर गंभीर नहीं थी, यह मैच देखकर लगा। कोरिया को उसने हल्के में लिया था। भारत अच्छे अंतर से वह मैच जीत सकता था, लेकिन अंतिम समय में की गई गलतियों के कारण वह हार गए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दूसरी टीमें उस पर गुर्राने लगें।”

भारत के साथ होने वाले मैच को लेकर बांग्लादेश क्या तैयारी कर रही है? इस पर मुंशी ने कहा, “भारतीय टीम अच्छी है। ऐसा नहीं है कि हमारी टीम बेहद खराब है। हमारी कोशिश होगी कि हम अगर भारत से हार भी जाते हैं तो हम अंकों के आधार पर हार के अंतर कम रखें। हम चाहेंगे कि अधिकतम छह सात अंकों का अंतर ही रहे।”

अपने अगले अहम मैच के लिए भारत के किन खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहेंगे? इस पर मुंशी ने कहा, “भारत के किसी एक खिलाड़ी को टारगेट करके नहीं चला जा सकता। यह टीम हार गई, यह अचरज की बात है। कबड्डी का मतलब ही भारत है और इसीलिए हम पूरी टीम के लिए एक रणनीति बनाकर चल रहे हैं। हम जानते हैं कि हमारे लिए यह मैच जीतना लगभग नामुमकिन है, लेकिन हम पहले जीत के लिए प्रयास करेंगे और वह संभव होता नहीं दिखा तो हमारा लक्ष्य बड़ी हार को टालना होगा।”