प्रो कबड्डी लीग 2019: गत विजेता बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर की अपने अभियान की शुरुआत 1

प्रो कबड्डी लीग 2019 के पहले दिन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेल गया। पटना अभी तक तीन बार प्रो कबड्डी का टाइटल अपने नाम कर चुकी है वहीं बेंगलुरु बुल्स ने पिछले सीजन को अपने नाम किया था। मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 34-32 से हरा दिया।

पहला हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: गत विजेता बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर की अपने अभियान की शुरुआत 2

Advertisment
Advertisment

बेंगलुरु बुल्स ने मैच की शानदार शुरुआत की और पटना पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पहले तीन मिनट में टीम ने 5-1 की बढ़त बना ली। इसके बावजूद पटना पाइरेट्स ने शानदार वापसी करते हुए 16वें मिनट में बेंगलुरु को ऑलआउट कर दिया।

इस ऑल आउट ने पटना को मैच में 14-11 से आगे कर दिया। पहले हाफ के अंत में पटना ने बेंगलुरु बुल्स पर 17-13 की बढत बना ली थी। इस हाफ में टीम के लिए प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं पवन सेहरावत ने भी पटना को जमकर परेशान किया।

दूसरा हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: गत विजेता बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर की अपने अभियान की शुरुआत 3

पहले हाफ में 4 अंकों से पीछे चल रही बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। मैच के 32वें मिनट में उन्होंने पटना की बराबरी हासिल कर ली। दोनों टीमों के 24-24 अंत हो गये। बुल्स ने जल्द ही पटना को ऑल आउट कर दिया।

Advertisment
Advertisment

इस ऑल आउट की वजह से मैच में 6 मिनट बाकी रहते हुए बुल्स 30-26 की बढत बना ली। पटना ने मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंत में वह बुल्स के 34 के मुकाबले 32 अंत ही हासिल कर पाए।

ये रहे स्टार परफॉर्मर

प्रो कबड्डी लीग 2019: गत विजेता बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर की अपने अभियान की शुरुआत 4

बुल्स के लिए उनके डिफेंडर अमित सेओरन इस सीजन के पहले हाई 5 करने वाली डिफेंडर बने। उन्होंने 6 कोशिश में 5 अंक हासिल कर पटना के रेडर को चलने नहीं दिया। स्टार रेडर पवन सेहरावत ने भी 9 रेड पॉइंट हासिल किये।

पटना पाइरेट्स के लिए उनके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी प्रदीप नरवान ने सुपर 10 लगाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकते। यह प्रो कबड्डी के इतिहास में उनका 45वां सुपर 10 था। ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मद इस्माइल को 9 पॉइंट्स मिले।