प्रो कबड्डी लीग(प्रीव्यू): दबंग दिल्ली बनाम पुणेरी पलटन, ये टीम बन सकती हैं विजेता 1

जैसे कि प्रो कबड्डी लीग 2018 का दूसरा लेग हरियाणा में आज से शुरू होने जा रहा है। ज़ाहिर तौर पर दबंग दिल्ली को भी हरियाणा के बराबर ही यहाँ दर्शकों का समर्थन मिलने वाला है। आज दिल्ली का मुक़ाबला, जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रही पुणेरी पलटन से होना है।

पुणे, एक जीत और एक ड्रा के साथ ‘ज़ोन ए’ में पहले स्थान पर विराजमान है। वहीँ दिल्ली ने इस सीजन में खेले अपने एकमात्र मुक़ाबले में यानी गुजरात के खिलाफ़, आख़िरी क्षणों में गज़ब की वापसी कर, उन्हें ड्रा पर रोका था।

Advertisment
Advertisment

पुणे के रेडर्स के पास सुनहरा मौका

पुणे के स्टार रेडर, नितिन तोमर हालाँकि अभी तक अपने असली रंग में दिखाई नहीं पड़े हैं। लेकिन धीरे-धीरे वो रफ़्तार पकड़ रहे हैं। पुणे के मेन रेडरों में से एक राजेश मोंडल पिछले मैच में की गयी 9 रेड में केवल एक ही पॉइंट स्कोर कर पाए थे। संभव ही यह पुणे के लिए चिंता का विषय है।

दीपक कुमार दहिया का भी नितिन तोमर को अच्छा साथ मिला। पिछले मैच में गज़ब का ऑल-राउंड प्रदर्शन करने वाले जीबी मोरे को सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारना सही फ़ैसला साबित हो सकता है।

प्रो कबड्डी लीग(प्रीव्यू): दबंग दिल्ली बनाम पुणेरी पलटन, ये टीम बन सकती हैं विजेता 2

दिल्ली के लिए शब्बीर बापू का चलना बेहद ही ज़रूरी है। वहीँ पिछले मैच में सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरे चंद्रन रंजीत को यहाँ पहले सात खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है। दिल्ली के लिए तीसरा रेडर कौन होगा, यह चिंता का विषय बना हुआ है।

Advertisment
Advertisment

दिल्ली के डिफेन्स को चाहिए भाग्य का साथ

ऐसा हमने आपसे पहले भी कहा है दिल्ली का डिफेन्स इस सीजन में सबसे मजबूत डिफेन्स कहा जा सकता है। लेकिन उन्हें कुछ हद तक भाग्य के साथ की भी ज़रूरत है। राइट कॉर्नर पर रविंदर पहल, जिन्होंने पिछले मैच में तीन शिकार किये। वहीँ लेफ्ट कॉर्नर पर कप्तान, जोगिन्दर नरवाल होंगे।

लेकिन विशाल माने की फ़ॉर्म चिंता का विषय है। यदि दिल्ली का पूरा डिफेन्स एक साथ हमला करता है, तो इस मैच में पुणे के लिए पॉइंट स्कोर करना आसान नहीं होगा।

प्रो कबड्डी लीग(प्रीव्यू): दबंग दिल्ली बनाम पुणेरी पलटन, ये टीम बन सकती हैं विजेता 3

पुणे के लिए लेफ्ट कॉर्नर पर कप्तान गिरीश एर्नाक और उनका साथ देने के लिए संदीप नरवाल टीम में मौजूद हैं। लेकिन टीम के लिए चिंता का विषय, राइट कॉर्नर की पोजीशन है। हालाँकि पिछले मैच में कप्तान को रवि कुमार का अच्छा साथ मिला था, लेकिन रवि के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली है।

प्रेडिक्शन: दबंग दिल्ली का डिफेन्स यहाँ चलता है, तो दिल्ली के फैन्स के लिए यहाँ एक जीत इंतज़ार कर रही है।