कब्बडी विश्व कप के जीत के हीरो को मिलेगे सरकार की तरफ से 10 लाख रुपय 1

22 अक्टूबर का दिन शायद ही खेल से सच्चा प्यार करने वाला कोई इंसान भूले क्यूँकि इसी दिन भारत ने ईरान को हरा अनूप कुमार की कप्तानी में कबड्डी विश्व कप जीता था. इसके बाद पुरे देश से पूरी कब्बडी टीम को बधाई संदेश मिल रहे थे. लेकिन सरकार द्वारा कोई सम्मान मिलने की बात तक नहीं हुई थी.

लेकिन अब देश के लिए कब्बडी विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आई है सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर. भारतीय सरकार ने यह ऐलान किया है, कि वह कब्बडी विश्व कप जीतने वाली पूरी भारतीय टीम को 10 लाख रूपये इनाम के तौर पर देगी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : कबड्डी विश्वकप जीतने के बाद कप्तान ने वीरेंद्र सहवाग को ये क्या कहा

सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल उठ रहे थे, कि सरकार द्वारा कब्बडी के खिलाड़ियों को वो मान और सम्मान क्यों नहीं मिलता जो बाकि खेलो में अन्य खिलाड़ियों को मिलता है. सरकार ने पहले मात्र 67,000 के इनाम की घोषणा की थी जिसके विरोध में इन्टरनेट पर गुलाब का फुल दिखा कर कब्बडी खिलाड़ियों को सपोर्ट किया जा रहा था. जिसे देखते हुए खेल मंत्री ने इनाम की रकम को बढ़ा कर 10 लाख कर दिया.

खेल मंत्री विजय गोयल ने एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की और यह भी कहा, कि कब्बडी के खेल को ओलंपिक में भी ऊँचा दर्जा मिलना चाहिय. भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को 38-29 से हराकर तीसरी बार यह ख़िताब जीता.

विजय गोयल ने कहा कि-

Advertisment
Advertisment

”सभी खिलाड़ियों और टीम के कोच सभी को सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपये दिए जायेगे. यही नहीं हम यह भी उम्मीद करते है, कि हमारी टीम ओलंपिक में ऐसा ही प्रदर्शन करेगी. अब वक़्त आ गया है, कि हम केवल क्रिकेट को ही नहीं बल्कि हॉकी, फुटबाल, कबड्डी और अन्य खेलो को भी प्रोमोट करे.”

भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने कहा कि-

”टूर्नामेंट आसन नहीं था पर हमारे पास एडवांटेज यह थी की यह खेल हमारी जमीन से जुडा है और गाँव के इलाकों में काफी ज्यादा खेला जाता है. हम भारतीय खिलाड़ी यह खेल बचपन से खेलते आ रहे है जबकि अन्य देशो ने यह अभी खेलना शुरू किया है और जो कब्बडी लीग भारत में होने लगी है उसके कारण हमे भी एक नई पहचान मिल गयी हैं. लोग अब हमे जानने लगे है.”

यह भी पढ़े : उरी के शहीदों को समर्पित कबड्डी विश्व कप की जीत : बलवान सिंह

”मैन ओफ द टूर्नामेंट” रहे अजय ठाकुर ने कहा कि-

”कबड्डी विश्व कप जीतना किसी कहानी या सपने के सच होने के बराबर है. हमारी टीम को पिछड़ी हुई टीम समझा जाता था. पर हमे वर्ल्ड कप जीत के दिखाया. फाइनल मुकबले तक हमने बहुत कुछ सिखने को मिला.”

खेल मंत्री विजय गोयल के अनुसार-

”हमे 8 वर्ष की आयु से ही कबड्डी में नया टैलेंट तलाशना शुरू कर देना चाइये. हम लोगो से अनुरोध करते है, कि अपने बच्चों के हुनर की विडियो बनाये और हम तक पहुचाए ताकि हम लोकल सेंटर्स द्वारा उनके टैलेंट को सवाँर सके और सभी को बढ़िया वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग प्रदान करा सके और एक जरिया बन सके देश में खेल को आगे बढ़ाने का.”

उन्होंने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा कि-

”हम 2020, 2024 और 2028 के ओलंपिक के लिए अभी से तैयारिया शुरू कर देनी चाहिये.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.