प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक मुकाबले में यूपी को हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर 1

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 40वें मुकाबले में यूपी योद्धा का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स के साथ हुआ। हरियाणा ने पिछले मैच में बेंगलुरु बुल्स को हराकर सभी को चौंका दिया था। यूपी योद्धा ने भी बुल्स को ही मात दी थी। हरियाणा इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में 9वें और यूपी 10वें स्थान पर था। मैच को हरियाणा ने 36-33 से अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है।

पहला हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक मुकाबले में यूपी को हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर 2

Advertisment
Advertisment

अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली इन दोनों टीमों ने मुकाबले की बराबर ही शुरुआत की। हालाँकि, डिफेंस के बेहतरीन खेल की मदद हरियाणा ने 11वें मिनट में यूपी योद्धा को ऑल आउट कर मैच में 11-7 की बढ़त बना ली।

इसके बाद भी हरियाणा स्टीलर्स ने अपना बेहतर खेल जारी रखा। उन्होंने यूपी को मैच में वापस आने का बड़ा मौका नहीं दिया। हाफ की समाप्ति पर यूपी मुकाबले में 12-16 से पीछे चल रही थी।

दूसरा हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक मुकाबले में यूपी को हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर 3

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की। उन्होंने हरियाणा के रीडर और डिफेंस में से किसी को नहीं चलने दिया। उन्होंने मोनू गोयत के रेड और सुमित के डिफेंस की मदद से 28वें मिनट में हरियाणा को ऑलआउट कर मैच में बढत बना ली।

Advertisment
Advertisment

हरियाणा ने ऑल आउट होने के बाद मैच में वापसी हुए हुए यूपी योद्धा का दबाव बनाना शुरू कर दिया। अंतिम मिनट में उन्होंने यूपी को ऑल आउट कर बढत भी बना ली। अंतिम में टीम ने मुकाबले को 36-33 से अपने नाम किया।

ये रहे स्टार परफॉर्मर

प्रो कबड्डी लीग 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक मुकाबले में यूपी को हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर 4

हरियाणा स्टीलर्स की जीत में विकास कंडोला की भूमिका अहम थी और उन्होंने सुपर 10 लगाया। डिफेंस में सुनील ने 6 टैकल पॉइंट्स लेकर उनके अच्छा साथ निभाया। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव को 9 रेड पॉइंट्स मिले वहीं सुमित ने 4 टैकल पॉइंट्स लिये।