Iran can give tough competition to Asian Games: Rishank

मुंबई , नौ जुलाई: भारतीय कबड्डी टीम के स्टार रेडर रिशांक देवडिगा के मुताबिक आगामी एशियाई खेलों में ईरान की टीम मौजूदा चैम्पियन भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है।

रिशांक को लगता है कि बांग्लादेश , श्रीलंका और दक्षिण कोरिया की टीमें भी भारत के प्रभुत्व वाले इस खेल में कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
रिशांक ने आज पीटीआई से कहा , ‘‘ एशियाई खेलेां में सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ आती है। आप दुबई मास्टर्स में प्रदर्शन के आधार पर टीम को नहीं आंक सकते हैं क्योंकि ईरान ने वहां अपनी जूनियर टीम को भेजा था लेकिन एशियाई खेलों में उनकी मुख्य टीम खेलेगी। ’’ 

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा , ‘‘ बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम भी मजबूत है। यहां तक कि कोरिया के पास भी शानदार टीम है। ये ऐसी टीमें है तो हमें कड़ी टक्कर दे सकतीं हैं। 

उन्होंने कहा , ‘‘ ये इन खेलों में विश्लेषण और तैयारी के साथ आऐंगी लेकिन इनमें ईरान की टीम सबसे मजबूत है। 

एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होगा।