प्रो कबड्डी लीग 2019: पटना पाइरेट्स को पहले घरेलू मुकाबले में ही मिली हार, जयपुर की जीत का सिलसिला जारी 1

प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज से पटना लेग की शुरुआत हो गयी। लेग का पहला और सीजन का 23वां मुकाबला पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। जयपुर ने अभी तक खेले सभी 3 मैचों में जीत हासिल की थी वहीं पटना ने इसस पहले खेले 3 मैचों में 2 जीत हासिल की थी वहीं एक मैच में उन्हें हार मिली थी। जयपुर ने मैच को 34-21 से अपने नाम किया।

पहला हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: पटना पाइरेट्स को पहले घरेलू मुकाबले में ही मिली हार, जयपुर की जीत का सिलसिला जारी 2

Advertisment
Advertisment

मुकाबले के शुरुआती 5 मिनट तक दोनों टीमों ने धीमा खेल दिखाया लेकिन इसके बाद जयपुर ने 11वें मिनट में पटना को ऑल आउट कर दिया। इसके बाद उन्हें मुकाबले में 10-4 की बड़ी बढ़त मिल गई।

इसके बाद भी उन्होंने अपना शानदार खेल जारी रखा और जल्द ही पटना को फिर 3 खिलाड़ियों पर ला दिया। हालांकि, मोनू के सुपर टैकल ने पटना को राहत दी। पहले हाफ की समाप्ति पर जयपुर 15-9 से आगे था।

दूसरा हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: पटना पाइरेट्स को पहले घरेलू मुकाबले में ही मिली हार, जयपुर की जीत का सिलसिला जारी 3

दूसरे हाफ में भी जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपना शानदार खेल जारी रखा। टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक हूडा जूझ रहे थे लेकिन टीम ने शानदार खेल दिखाना जारी रखा। पटना की टीम 33वें मिनट में दोबारा ऑलआउट हो गई।

Advertisment
Advertisment

इस ऑल आउट ने मुकाबले से पटना को काफी दूर कर दिया। प्रदीप नरवाल ने अंत में कोशिश जरुर की लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। यह जयपुर की लगातार चौथी जीत है।

ये रहे स्टार परफ़ॉर्मर

प्रो कबड्डी लीग 2019: पटना पाइरेट्स को पहले घरेलू मुकाबले में ही मिली हार, जयपुर की जीत का सिलसिला जारी 4

इस मुकाबले में जयपुर के डिफेंडरों ने शानदार खेल दिखाया। उनके लिए संदीप धुल और अमित हूडा ने हाई फाइव लगाया। संदीप ने 8 टैकल पॉइंट हासिल किये वहीं अमित को 5 टैकल पॉइंट मिले। रेड में दीपक नरवाल को सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स मिले। पटना के लिए प्रदीप नरवाल को सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स मिले।