विवि प्रो कबड्डी लीग का जूनून देश पर अपने चरम पर है, अब तक खेले गए 6 मैचों का दर्शको ने भरपूर आनंद उठाया है, विवि प्रो कबड्डी लीग का ये पांचवा सीजन इस वजह से भी लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इस सीजन में कई सेलिब्रिटीज विवि प्रो कबड्डी लीग से जुड़े हुए है.विवो प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-26 से दिया करारी शिकस्त
इन्ही सेलिब्रिटीयो में इस साल विवो प्रो कबड्डी लीग में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी जुड़े हुए है, सचिन तमिल थालाइवज की टीम के मालिक के तौर में विवि प्रो कबड्डी लीग से जुड़े हुए है. तमिल थालाइवज की टीम के एक इवेंट के दौरान सचिन ने धोनी को कबड्डी की अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर लिया.
ड्रीम टीम में धोनी को रखना चाहते है डिफेंडर के रूप में
क्रिकेट का भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ड्रीम कबड्डी टीम में मुख्य डिफेंडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बनेंंगे यह खबर सुनके आपको हैरानी होगी या कोई मजाक लगेगा लेकिन यह मजाक नहीं हकीकत है.
खुद कहा एक इंटरव्यू में
यह बात सचिन तेंदुलकर ने खुद को प्रो कबड्डी लीग के एक प्रोमोशनल इवेंट में कही, पत्रकारों ने जब सचिन से ड्रीम कबड्डी टीम के बारे में पूछा तब सचिन ने अपनी ड्रीम कबड्डी टीम का मुख्य डिफेंडर महेंद्र सिंह धोनी को बताया और टीम के मुख्य रेडर गायक कलाकार शंकर महादेवन को बताया.
इवेंट में कमल हसन ने की सचिन की तारीफ
तमिल थलाइवाज टीम के ब्रांड एंबेसडर मशहूर अभिनेता कमल हसन ने भी सचिन तेंदुलकर की इस इवेंट में तारीफ की और कहा कि सचिन जैसी क्रिकेट लीजेंड का कबड्डी के खेल में आने के लिए अद्भुत है, टीम के सह मालिकों में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, एल्लू अरविंद और रामचरण जैसे शामिल हैं.जाने आखिर क्यों प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगा बिके नितिन तोमर
उद्घाटन मुकाबले में रहे थे मौजूद
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर विवि प्रो कबड्डी लीग का ये पांचवे सीजन के उद्घाटन मुकाबले में अपनी टीम तमिल थालाइवज का हौसला बढ़ाने स्टेडियम में मौजूद थे, गचीबावली स्टेडियम में सीजन -5 की उद्घाटन अवसर पर पहुंचे सचिन के यहां मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया, सचिन-सचिन के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया सचिन ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया था. हालाकि उनकी टीम तमिल थालाइवज को घरेलु टीम तेलगु टाईटन्स ने 32-27 से हरा दिया था.