प्रो कबड्डी लीग : हरियाणा की घर में पहली जीत 1

सोनीपत, 9 सितम्बर ; प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 की नई टीम हरियामा स्टीलर्स ने अपने घरेलू चरण में शनिवार को अपनी पहली जीत दर्ज की।

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेले गए करीबी मुकाबले में उसने बेंगलुरू बुल्स को 38-31 से मात दी।

Advertisment
Advertisment

हरियाणा का यह घर में दूसरा मुकाबला था। शुक्रवार को उसने अपने घर में पहला मैच पटना पाइरेटस के साथ 41-41 से टाई खेला था।

हरियाणा की जीत के हीरो प्रशांत कुमार राय रहे जिन्होंने 17 रेड डाली और 16 में सफलता हासिल की। बेंगलुरू के लिए अजय कुमार ने 15 रेड में से 13 में सफलता हासिल की। बेंगलुरू के कप्तान रोहित सिर्फ पांच अंक ही ले पाए।

मेजबान टीम ने रोहित को अधीकतर समय मैट से बाहर रखने में सफलता हासिल की और इसी कारण बेंगलुरू बैकफुट पर रही।

पहले हाफ में दोनों टीमों ने बराबर का खेल दिखाया। शुरुआत से दोनों टीमों के बीच अंकों की लुकाछुपी चालू थी। कभी एक टीम आगे होती तो कभी दूसरी टीम और इसी तरह पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 14-14 से बराबर रहा।

Advertisment
Advertisment

दूसरे हाफ में आते ही हरियाणा ने बेंगलुरू पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और 21-17 से आगे निकल गई। इस अंतर को उसने 25-21 और फिर 31-22 कर लिया।

अंत में बेंगलुरू अंकों ने अंतर को कम करने की कोशिश में कुछ अंक जुटाए, लेकिन मेजबान टीम ने संभलते हुए उसे आगे नहीं निकलने दिया और अपने घर में पहली जीत दर्ज की।