प्रो-कबड्डी लीग : गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने लगाया जीत का चौका 1

पंचकूला (हरियाणा), 16 दिसंबर: गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में रविवार को यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-29 से मात दी। पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली गुजरात की इस सीजन में पिछले आठ मैचों में यह सातवीं और लगातार चौथी जीत है।

प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स की टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वह मैच के पहले 20 मिनट तक 18-10 से आगे रही।

Advertisment
Advertisment

दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन गुजरात ने अहम मौकों पर बोनस अंक लेकर पहले 10 मिनट तक अपने स्कोर को 26-19 कर दिया। टीम ने अगले 10 मिनट में भी खेल को अपने कब्जे में रखा और 34-29 से मैच जीत लिया।

गुजरात की 20 मैचों में यह 15वीं जीत है। टीम 83 अंकों के साथ जोन-ए में दूसरे नंबर पर है। वहीं, जयपुर को 18 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पडा है। वह 33 अंकों के साथ अपने ग्रुप में सबसे नीचे हैं। जयपुर की टीम प्लेऑफ की दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है।

गुजरात की ओर से सचिन ने सात और के प्रापंजन तथा रुतुराज गायकवाड़ ने पांच-पांच अंक लिए। विजेता टीम ने रेड से 18, टैकल से 13, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक जुटाए।

वहीं, जयपुर के लिए कप्तान दीपक हुड्डा और अजिंक्य पवार ने आठ-आठ अंक लिए। टीम को रेड से 16, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक मिले।

Advertisment
Advertisment