प्रो कबड्डी लीग 2019: पुणेरी पलटन की डिफेंस के सामने नहीं टिके बुल्स के स्टार रेडर्स, सुरजीत सिंह चमके 1

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 51वें मुकाबले में पुणेरी पलटन के सामने बेंगलुरु बुल्स की टीम थी। पलटन की टीम अभी तक खेली 8 मैचों में सिर्फ दो ही जीत हासिल की थी और वह पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर थे। बुल्स का अभी तक मिला जुला प्रदर्शन रहा था और वह टेबल में चौथे स्थान पर थे। पुणे ने इस मैच को 31-23 से अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में 10 स्थान पर जगह बनाई।

पहला हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: पुणेरी पलटन की डिफेंस के सामने नहीं टिके बुल्स के स्टार रेडर्स, सुरजीत सिंह चमके 2

Advertisment
Advertisment

मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों ने धीमा खेल दिखाया। बुल्स के पास बेहतरीन रेडर ने थे लेकिन पलटन की टीम में उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इस हाफ में पवन सेहरावत को सिर्फ 3 ही रेड पॉइंट मिले।

पुणे और बेंगलुरु ने ज्यादातर मौकों पर डू ऑर डाई पर ही खेलना सही समझा। इसी वजह से कोई टीम ऑल आउट नहीं हुआ और हाफ के अंत में दोनों टीमें 10-10 की बराबरी पर थी।

दूसरा हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: पुणेरी पलटन की डिफेंस के सामने नहीं टिके बुल्स के स्टार रेडर्स, सुरजीत सिंह चमके 3

प्रो कबड्डी का यह सीजन डिफेंस के नाम रही है। दूसरे हाफ में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। पुणेरी पलटन के डिफेन्स ने सिर्फ 6 मिनट में ही बुल्स को ऑल आउट कर दिया। इसके बाद पलटन की बढत 19-11 की हो गयी।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद भी बाद भी पुणेरी ने अपना डिफेन्स में प्रदर्शन जारी रखा। अंत में बेंगलुरु बुल्स के रेडर्स ने वापसी की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम की जीत के अंतर को 7 पॉइंट्स से भी कम नहीं कर पाए और उन्हें एक भी पॉइंट नहीं मिला।

ये रहे स्टार परफ़ॉर्मर

प्रो कबड्डी लीग 2019: पुणेरी पलटन की डिफेंस के सामने नहीं टिके बुल्स के स्टार रेडर्स, सुरजीत सिंह चमके 4

पुणेरी पलटन के लिए उनके कप्तान सुरजीत सिंह ने हाई फाइव लगाया। उनके साथी खिलाड़ी जाधव शाहजी ने भी हाई फाइव लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। पलटन ने इस मैच में 16 टैकल पॉइंट्स हासिल किये।

बुल्स के लिए कप्तान रोहित कुमार ने 7 रेड पॉइंट हासिल किये लेकिन ज्यादातर पॉइंट उन्हें अंतिम मिनटों में मिले। उनके लिए अमित शेरोन ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किये।