Pro Kabaddi 2018: पुणे को हरियाणा को एकतरफा मुकाबले में हराया, हासिल की पहली जीत 1

चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग का पहला मुकाबला जोन ए की पुणेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जा रहा है. आप को बता दें कि पुणेरी पल्टन ने रविवार को अपने पहले मुकाबले में यू मुंबा के साथ ड्रॉ खेला था. ऐसे में टीम आज टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतर रही है.

गौरतलब है कि पुणेरी प्लटन की टीम इस सीजन पहले से अधिक मजबूत दिखाई दे रही है. इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स ने भी नीलामी के दौरान इस साल काफी पैसे खर्चे हैं. ऐसे में हरियाणा के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक यादगार  मौका है. इस बार हरियाणा के पास कबड्डी इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत हैं. वो भी अपने खेल से विरोधी खेमे को हैरान कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

दोनों टीमों: 

हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार.

पुणेरी पल्टन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार.

पहले हाफ में पुणेरी पल्टन ने बनाई बढ़त:

Advertisment
Advertisment

Pro Kabaddi 2018: पुणे को हरियाणा को एकतरफा मुकाबले में हराया, हासिल की पहली जीत 2

पहले हाफ में पुणेरी पल्टन 15-9 की बढ़त बना ली है. इससे पहले हरियाणा ने शुरुआत शानदार अंदाज में किया लेकिन वो इसे लंबे समय तक बरकरार नहीं रख पाए. पुणेरी पल्टन ने पहले हाफ में मैच को उनसे दूर कर दिया है.

वही दुसरे हाफ में पुणेरी पल्टन:

Pro Kabaddi 2018: पुणे को हरियाणा को एकतरफा मुकाबले में हराया, हासिल की पहली जीत 3

वहीं दूसरे हाफ की शुरुआत में ही विकाश खंडोला को बाहर जाना पड़ा.  पल्टन के लिए नितिन तोमर कल की तरह प्वाइंट्स लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. इस मैच में पुणे ने हरियाणा के खिलाफ धमाकेदार तरह से जीत हासिल की है. पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दूसरे मैच में पुणे ने जीत हासिल की.