राष्ट्रीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी रोहित चिल्लर की पत्नी ने लगाई फांसी, पति कों ठहराया दोषी 1

नई दिल्ली: राष्ट्रीय कबड्डी टीम के होनहार खिलाड़ी रोहित चिल्लर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं. सोमवार को रोहित की पत्नी ललिता चिल्लर को बॉडी कमरे में लटकी मिली. ललिता चिल्लर ने आत्महत्या करने से पहले एक नोट लिखा, जिसमे उन्होंने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगायें थे.

यह भी पढ़े: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर वैज्ञानिक ज्योतिषी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Advertisment
Advertisment

ललिता चिल्लर ने सुसाइड नोट में लिखा, “रोहित ने मुझे बहुत परेशान किया, दुःख दिए. मुझे बहुत रुलाया और रोहित कहता था कि मेरी ख़ुशी के लिए ज़िन्दगी से चली जाओ”.

राष्ट्रीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी रोहित चिल्लर की पत्नी ने लगाई फांसी, पति कों ठहराया दोषी 2

मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर दिल्ली के निज़ामपुर गाँव का रहने वाला हैं. इस घटना की जांच पड़ताल करने वाले डीसीपी विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि,

“रोहित और ललिता की शादी इसी वर्ष मार्च में हुई थी. ललिता ने सुसाइड नोट में लिखा है, कि रोहित और उसके परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते थे. हालाँकि अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है. मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.”

 

Advertisment
Advertisment

रोहित चिल्लर खेल के कोटे से नेवी में एजीपीओ (हेड कांस्टेबल) के पद पर कार्यरत हैं.

रोहित चिल्लर एक दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी हैं, फिलहाल चिल्लर राष्ट्रीय स्तर पर प्रो-कबड्डी लीग के हिस्सा हैं. रोहित चिल्लर प्रो-कबड्डी लीग बेंगलुरु बुल्स के सदस्य हैं.

यह भी पढ़े: अगर रोहित शर्मा ने नहीं किया होता ऐसा तो प्रवीण कुमार नहीं बन पाते क्रिकेटर

रोहित के आलावा उनके चचेरे भाई मंजीत चिल्लर प्रो-कबड्डी लीग की टीम पुणेरी पल्टन के हिस्सा हैं.

रोहित चिल्लर सैफ खेलों में भाग लेने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे है. इस प्रतियोगिता में भी भारत की टीम स्वर्ण पदक जीता था.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.