प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा का मुकाबला रहा टाई, टेबल में खुला टाइटंस का खाता 1

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 21वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस के सामने यूपी योद्धा की टीम थी। टाइटंस के लिए इस सीजन की शुरुआत बुरे सपने की तरह रहा है और उन्हें अपने घर में खेले सभी चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। यूपी को भी पहले दो मैचों में हार मिली थी लेकिन उन्होंने पिछले मैच में यू मुंबा को हराया था। यह मुकाबला अंत में टाई रहा।

पहला हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा का मुकाबला रहा टाई, टेबल में खुला टाइटंस का खाता 2

Advertisment
Advertisment

प्रो कबड्डी लीग का यह मुकाबला शुरुआत से ही धीमा चला। पहले ही हाफ से दोनों ही टीमों ने डू और डाई पर मुकाबला खेला। पहले 8 मिनट तक टाइटंस के पास 7-3 की लीड थी लेकिन यह जल्द यूपी ने बराबरी हासिल कर ली।

दोनों में किसी टीम ने रेड या फिर डिफेंस में अतरिक्त करने की कोशिश नहीं की और डू ऑर डाई रेड का इंतजार दिया।  पहले हाफ की समाप्ति पर दोनों टीम का स्कोर 11-11 था।

दूसरा हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा का मुकाबला रहा टाई, टेबल में खुला टाइटंस का खाता 3

दूसरे हाफ में पहले हाफ की तरफ ही मुकाबला चला। तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा ने लगातार बैकफूट से खेला। मुकाबले का अंतिम रेड तेलुगु को करना था।यह डू ऑर डाई रेड था और मुकाबले 19-19 की बराबरी पर था।

Advertisment
Advertisment

सिद्धार्थ देसाई के रेड में यूपी योद्धा के डिफेंडर सुमित बैक लाइन से बाहर निकल गये और टाइटंस की जीत लगभग पक्की हो गयी। हालाँकि, इसके बाद उनके खिलाड़ी से गलती हुई और अंतिम सीटी बजने से पहले ही बेंच के खिलाड़ी कोट पर आ गये। इसमें यूपी को एक टेक्टिकल पॉइंट मिला और मुकाबला 20-20 पर टाई के साथ खत्म हुआ।

ये रहे स्टार परफॉर्मर

प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा का मुकाबला रहा टाई, टेबल में खुला टाइटंस का खाता 4

यह मुकाबला पूरी तरह डिफेंडर का रहा और लो स्कोरिंग मुकाबले में कई खिलाड़ी को डिफेन्स  में 4-4 पॉइंट्स मिले। तेलुगु के अबोजर मिघनी तो यूपी योद्धा के नितेश कुमार और अमित को 4-4 डिफेंस पॉइंट मिले।