प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा ने बड़ा उलटफेर करते हुए बेंगलुरु बुल्स को दी मात 1

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 39वें मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना बेंगलुरु बुल्स जे साथ हुआ। मैच से पहले बुल्स ने अभी तक सीजन में शानदार खेल दिखाया है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। यूपी योद्धा के लिए सीज कुछ खास नहीं रहा था और वह टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर थे। बड़ा उलटफेर करते हुए यूपी योद्धा ने मुकाबले को 35-33 से अपने नाम किया।

पहला हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा ने बड़ा उलटफेर करते हुए बेंगलुरु बुल्स को दी मात 2

Advertisment
Advertisment

बेंगलुरु बुल्स ने मुकाबले की बेहतरीन शुरुआत की और रोहित कुमार ने पहले ही रेड में पॉइंट हासिल किया। पवन सेहरावत ने डिफेंस में अच्छा खेल दिखाया और शुरुआत में ही 3 टैकल पॉइंट लेकर मैच में अपनी टीम को 6-1 से आगे कर दिया।

पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने मुकाबले में बेहतरीन वापसी करते हुए 16वें मिनट में बुल्स को ऑल आउट कर दिया। हालाँकि, पवन सेहरावत ने लगातार बोनस पॉइंट हासिल कियेब थे और इसने बेंगलुरु को मैच में पीछे नहीं होने दिया। हाफ की समाप्ति पर मुकाबला 15-15 की बराबरी पर था।

दूसरा हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा ने बड़ा उलटफेर करते हुए बेंगलुरु बुल्स को दी मात 3

पहले हाफ में शानदार वापसी करने वाली यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ में रेड और डिफेंस में लगातार पॉइंट्स हासिल किये। मुकाबले के 29वें मिनट में उन्होंने बुल्स को दोबारा ऑल आउट कर मुकाबले में बढत बना ली।

Advertisment
Advertisment

34वें मिनट में पवन सेहरावत ने एक और सुपर 10 पूरा किया लेकिन यूपी योद्धा की टीम ने उनके ज्यादा समय तक मैट पर नहीं रुकने दिया। अंत में यूपी ने 35-33 से मैच को अपने नाम कर सीजन में दूसरी जीत हासिल की।

ये रहे स्टार परफॉर्मर

प्रो कबड्डी लीग 2019: यूपी योद्धा ने बड़ा उलटफेर करते हुए बेंगलुरु बुल्स को दी मात 4

बेंगलुरु बुल्स के लिए पवन सेहरावत ने रेड में 12 और टैकल में 3 पॉइंट हासिल किये लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं निभाया। यूपी योद्धा के लिए सुमित ने हाई फाइव लगाया वहीं श्रीकांत जाधव ने 9 तो मोनू गोयत ने 8 पॉइंट हासिल किये।