दिल्ली की टीम ने रोमांचक मैच में तमिल को 30-29 से हराकर इंटर जोन वीक में अपनी पहली जीत हासिल की 1

इंटर जोन वीक में 17 अगस्त को अहमदाबाद के दी एरिना इनडोर स्टेडियम में जोंन ए की दबंग दिल्ली और जोन बी की तमिल थलावाइज के बीच खेला गया, जिसमे दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखेने को मिली लेकिन दिल्ली की टीम ने इस मैच में तमिल की टीम पर काफी नजदीकी जीत दर्ज की जिसमे स्कोर 30-29 रहा. इस मैच में काफी उतार चढ़ाव देखा गया लेकिन अंत में दिल्ली की टीम ने बाजी मार ली.

पहले हाफ का स्कोर रहा बराबर

Advertisment
Advertisment

दिल्ली की टीम ने रोमांचक मैच में तमिल को 30-29 से हराकर इंटर जोन वीक में अपनी पहली जीत हासिल की 2इस मैच की शुरुआत में दोनों ही टीमें एक दूसरे पर हर समय दबाव बनाने की कोशिश करते रहे लेकिन जब पहले हाफ का खेल खत्म हुआ तो उस समय दोनों ही टीमों के पॉइंट्स 12-12 पर बराबर थे. लेकिन जैसे ही दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तमिल की टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ को मजबूत करना शुरू कर दिया लेकिन दिल्ली की टीम ने भी हार नहीं मानी और इस मैच में करीबी जीत हासिल की में 30-29 से दिल्ली की टीम ने इस मैच को जीता. दूसरे हाफ के अंतिम 2 मिनट में दिल्ली की टीम ने शानदार खेल दिखाया और इस मैच में बाजी मार ली.

आखिरी पांच मिनट में बदला खेल

दिल्ली की टीम ने रोमांचक मैच में तमिल को 30-29 से हराकर इंटर जोन वीक में अपनी पहली जीत हासिल की 3तमिल और दिल्ली के बीच इस मैच का खेल बेहद रोमांचक भरा रहा लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम पांच मिनट के खेल में तमिल की टीम ने काफी तेज खेल दिखाकर जल्दी से पॉइंट्स अर्जित करने शुरू किये लेकिन दिल्ली की टीम ने इस मैच को अंतिम दो मिनट में खेल को बदलकर रख दिया. इस मैच में तमिल टीम के अजय ठाकुर को बेस्ट रेडर का खिताब मिला तो दिल्ली की टीम से खेलने वाले अबोलफजल को सबसे अच्छा आलराउंडर का ख़िताब दिया गया.

मेराज ने बदला मैच

Advertisment
Advertisment

दिल्ली की टीम ने रोमांचक मैच में तमिल को 30-29 से हराकर इंटर जोन वीक में अपनी पहली जीत हासिल की 4दबंग दिल्ली के कप्तान मेराज शेख ने अंतिम के दो मिनट में पूरे खेल का पासा पलट दिया उन्होंने सुपर टेकल करके अपननी टीम को तमिल पर दो पॉइंट्स की बढ़त दिला दी जिसके बाद तमिल इस रेड से संभल पति तब तक मैच खत्म हो गया. मेराज के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें इस मैच का प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया.