200 मी. में नया विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं बोल्ट 1

रियो डी जेनेरियो, 9 अगस्त (आईएएनएस)| जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट अपने अपने अंतिम ओलम्पिक में अपनी पसंदीदा 200 मीटर स्पर्धा में नया विश्व रिकार्ड कायम करना चाहते हैं।

यही नहीं, दुनिया के सबसे तेज धावक बोल्ट ने 100 तथा चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा में भी विश्व रिकार्ड कायम करने की इच्छा जाहिर की है।

Advertisment
Advertisment

बोल्ट ने बीजिंग ओलम्पिक (2008) और लंदन ओलम्पिक (2012) में इन तीन स्पर्धाओं का स्वर्ण जीता था। 100 तथा 200 मीटर का विश्व रिकार्ड बोल्ट के नाम है जबकि 4 गुणा 100 मीटर रिले का रिकार्ड जमैका के नाम है।

बोल्ट ने सोमवार को कहा, “यह मेरा अंतिम ओलम्पिक है। इसमें कोई शक नहीं। मैंने सबकुछ किया है और खुद को साबित किया है। कई लोग मेरी इस सफलता से खुश नहीं हैं। मैं अपनी तरह की विदाई चाहता हूं और इसीलिए मैं इन तीन रेसों को अपने नाम करना चाहता हूं।”

बोल्ट को 200 मीटर से खास लगाव रहा है। बोल्ट ने कहा कि वह 200 मीटर की दूरी 19 सेकेंड से के समय में नापना चाहते हैं।