प्रतिद्वंद्वी से हाथ न मिलाने पर स्वदेश भेजे गए मिस्र जूडो खिलाड़ी 1

रियो डी जनेरियो, 16 अगस्त (आईएएनएस)| मिस्र के एक जूडो खिलाड़ी को अपने इजरायल के प्रतिद्वंद्वी से हाथ न मिलाने के मामले पर वापस घर भेज दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने यह बात कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईओसी ने सोमवार को बताया कि इस्लाम एल शेहाबी की शुक्रवार को हुए मुकाबले के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के लिए आलोचना की जा रही है।

Advertisment
Advertisment

शेहाबी शुक्रवार को हेवीवेट मुक्केबाजी स्पर्धा में ओर सासोन से हार गए थे और उन्होंने मैच के अंत में अपने प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलान से इनकार कर दिया।

रेफरी ने 34 वर्षीय शेहाबी को वापस आकर सासोन से सम्मानजनक व्यवहार करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।

आईओसी ने अपने बयान में कहा कि मिस्र के खिलाड़ी का व्यवहार पारदर्शी खेल के नियमों के विपरीत और साथ ही ओलंपिक मूल्यों में सन्निहित दोस्ती की भावना के खिलाफ था।

यह भी पढ़े: बोल्ट, फेल्प्स जैसी महानतम खेल हस्तियों का गवाह बना रियो

Advertisment
Advertisment