एक जूते के साथ भागी इथोपिया धाविका डिरो स्टीपलचेज के फाइनल में 1

रियो डी जनेरियो, 14 अगस्त (आईएएनएस)| इथोपिया की धाविका इतनेश डिरो यहां रियो ओलम्पिक में हुई 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा की अंतिम 800 मीटर दौड़ को एक जूते के साथ पूरा किया। उनके इस बेहतरीन प्रयास के लिए डीरो को इस स्पर्धा के फाइनल में हिस्सा लेने का अवसर दिया गया।

महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा की प्रबल दावेदार माने जाने वाली डिरो शुरुआत में काफी अच्छी बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन बाद में अचानक हुई एक घटना के साथ उनकी रफ्तार कुछ वक्त के लिए थम गई।

Advertisment
Advertisment

स्पर्धा में भाग रहे एक अन्य प्रतिभागी की गलती के कारण डिरो का एक पैर का जूता निकल किया, जिसके कारण वह इसे वापस पहनने का भरसक प्रयास करती रहीं लेकिन समय और अवसर को हाथ से जाते देख उन्होंने सब कुछ छोड़ कर एक जूते के साथ ही भागना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े: रियो ओलम्पिक की 15 सबसे हॉट महिला एथलीट जिन्होंने दिलो में लगा दी है आग

इथोपिया की इस 25 वर्षीया धाविका ने पूरे जोर के साथ भागना शुरू किया। इस स्पर्धा में शीर्ष तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागी ही फाइनल में प्रवेश करने योग्य थे और डिरो को सातवां स्थान हासिल हुआ।

अंतिम रेखा पार करने के बाद थकी हारी और फाइनल में न पहुंचने से निराश डिरो मैदान पर ही गिर पड़ीं। उन्हें लगा कि उन्होंने अवसर गवां दिया लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जो उनकी उम्मीद से परे था।

Advertisment
Advertisment

इथोपिया, आयरलैंड और जमैका की टीमों की ओर से जताए जा रहे विरोध को देखते हुए डिरो तथा आयरलैंड की सारा ट्रेसे और जमैका की आइशा प्रॉट को फाइनल में जाने की अनुमति दी गई।

डिरो के पास अब अपने प्रदर्शन में सुधार करने का अवसर है और सोमवार को होने वाली फाइनल स्पर्धा की वह प्रबल दावेदार होंगी।

यह भी पढ़े: रियो ओलिम्पिक 2016: अर्मेनिया के वेटलिफ्टर के साथ हुआ दर्दनाक हादसा