विडियो: फ्रांस के जिमनास्ट सईद का बैलेंस बिगड़ने से टुटा पैर 1

रियो ओलिम्पिक 2016 में सभी देशों के खिलाड़ी अपना पूरा ज़ोर लगाकर, अपने देश के लिए मैडल जीतने की होड़ में लगे हुए है. इसी बीच फ्रांस के जिमनास्ट समिर एट सईद के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ, सईद अपनी दूसरी वॉल्ट जम्प के दौरान लैंडिंग के वक्त अपना संतुलन खो बैठे और उनका पैर उनके नीचे आ कर मुड़ गया, जिसके बाद  उन्हें स्ट्रेचर पर बहार ले जाया गया.

अपनी दूसरी छलांग के दौरान सईद ने एक हाथ अपने घुटने के नीचे रखा और दूसरा हाथ अपने सर पर और जैसे ही लैंड किया तभी दर्द से ज़ोर से चिल्लाने लगे.

Advertisment
Advertisment

“ये घटना हमारे लिए बहुत चौकाने वाली थी, हमारे मानसिक मनोबल पर भी इसका

असर हुआ लेकिन हम सब यहाँ किसी एक लक्ष्य से आये है और हमे उस पर चलना होगा.”

 

सईद की टीम के सदस्य सायरिल टोम्मासन का बयान.

फ्रांस टीम के लीडर कौरिन मौस्टार्ड-कैलिन ने कहा कि हमे नहीं पता वहां क्या हुआ सिवाए इसके की ये उसके घुटने और एड़ी के बीच की हड्डी थी.

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“अभी वो हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ है, आगे और इलाज के बाद ही पता चलेगा की ये सिर्फ हड्डी की चोट है या फिर और कुछ”

 

“यह हमारी टीम के लिए बहुत मुश्किल है, सईद सबसे दोस्ताना मिज़ाज के खिलाड़ी है जो की बाकी खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल है. सईद यहाँ मैडल जीतने आये थे और उन्होंने अपना पूरा जोर लगाया.”

 

अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्ट फेडरेशन ने जब से 10.0 का स्कोरिंग सिस्टम हटा कर नया स्कोरिंग सिस्टम लागू किया है, जिसमे खिलाड़ियों को 2 भागों में स्कोर दिए जाते है. पहला उनकी कठिनाई को देख कर और दूसरा किस तरह से खिलाड़ी ने अपनी छलांग पूरी की. तभी से खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा स्कोर बटोरने के चक्कर में ज्यादा जोखिम उठाने लगे है, जिससे उनके चोटिल होने की सम्भावना बढ़ गयी है. हम यही आशा करते है की सईद जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर मैदान पर लौटे.

दर्दनाक हादसे का विडियो यहाँ देखे:

https://youtu.be/-HiYQ4xfjyc

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...