मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया : बिंद्रा 1
MELBOURNE, AUSTRALIA - MARCH 24: Abhinav Bindra of India poses for the camera after winning Silver during the Men's 50m Rifle 3 Position competition during Small Bore Shooting at the Wellsford Rifle Range during day nine of the Melbourne 2006 Commonwealth Games on March 24, 2006 in Melbourne, Australia. (Photo by Cameron Spencer/Getty Images)

रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा सोमवार को रियो ओलम्पिक की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में एक बार फिर इतिहास रचने से चूक गए। बिंद्रा स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। बिंद्रा ने हालांकि कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन पदक उनका नहीं था।

ओलम्पिक शूटिग सेंटर में बिंद्रा ने फाइनल में 163.8 अंकंो के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

Advertisment
Advertisment

मैचे के बाद बिंद्रा ने कहा,

“मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन पदक मेरा नहीं था। यह मुश्किल मुकाबला था और किसी को चौथे स्थान पर आना था, वो मैं रहा।”

आठ साल पहले बीजिंग ओलम्पिक-2008 में भारत को एकल स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले बिंद्रा ने कहा,

“यह इसी तरह होना था। मैं अपना सबकुछ दिया। यह अच्छा लेकिन मुश्किल दिन था। पदक जीतता तो और बेहतर हो सकता था।”

बिंद्रा एक समय दूसरे और तीसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया और वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

बिंद्रा अब निशानेबाजी से संन्यास ले रहे हैं। ओलम्पिक से पहले ही उन्होंने इसकी घोषणा कर दी थी। वह भारत के लिए किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले अब तक के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Advertisment
Advertisment