भारतीय ओलम्पिक दल के समर्थन में लांच किया गया गीत 1

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| रियो ओलंपिक के लिए इंडिया का ऑफिशियल सॉन्ग ‘बोर्न ए चैंपियन’ खेल मंत्री विजय गोयल ने ओलंपिक कार्निवल में देश को समर्पित किया। इसे गुरुवार को राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में लांच किया गया।

इस गाने को फकीरा (अहरान चौधरी) ने लिखा है और साथ ही उन्होंने इसे अपनी आवाज भी दी। यह गीत एक एथलीट की कहानी पर आधारित है।

Advertisment
Advertisment

इसमें एक खिलाड़ी के कभी न हार मानने वाले जज्बे की झलक मिलती है। इसमें यह भी दर्शाया गया है कि एक एथलीट अपनी प्रतिभा को दूसरों के सामने साबित करने के लिए जीवन भर संघर्ष करता है।

इस गीत को रियो ओलम्पिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल के एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है। इसमें प्रशंसकों के समर्थन की झलक भी मिलती है।

इस मौके पर फकीरा ने कहा, “अपने देश के नायकों के लिए अपने विचारों और भावनाओं में इस गीत को पिरौने का मौक मिलने पर मैं काफी फक्र महसूस कर रहा हूं। हमारे खिलाड़ियों ने देश को कई बार गर्व महसूस कराया है। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम उनके समर्थन में खड़े हैं। उनके साथ है और रियो ओलंपिक में भारत की सफलता और देश का परचम ऊंचा लहराने के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।”

फकीरा (अहरान चौधरी) अपने जीवन में पहले काफी उपलब्धियां अर्जित कर चुके हैं। उन्होंने ‘सिंह इज ब्लिंग’ नामक फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट एक नेगेटिव रोल से अपना करियर शुरू किया था।

Advertisment
Advertisment

इस गीत के लिए धुन आदित्य देव ने तैयार की है, जबकि इसकी सिनेमेटोग्राफी विशाल सेठ ने की है, जो कि जाने-माने फैशन फोटोग्राफर और सिनेमाटोग्राफर है। रियो ओलंपिक के लिए यह गाना और विडियो बनाने में अक्षय कुमार ने भी सहयोग किया है।

ब्राजील में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ ही रियो ओलम्पिक का आगाज हो चुका है।