ब्रेकिंग न्यूज़: रियो में हुआ काफी बड़ा धमाका 1

आईओसी रियो में सुरक्षा को लेकर काफी पहले से ही चिंतित थी, लेकिन बाद में रियो सरकार ने इस बात का दावा किया कि रियो में खिलाड़ियों कों पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जायेगी और सुरक्षा के पुरे कड़े इंतजाम किये गये है.

रियो शुरू हुए अभी 1 दिन भी नहीं हुआ कि रियो की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी, रियो में काफी बड़ा धमाका हुआ है.

Advertisment
Advertisment

एक दर्शक के अनुसार

“शनिवार कों साइकलिंग रेस के फिनिशिंग लाइन के पास काफी बड़ा धमाका हुआ, लेकिन किसी भी खिलाड़ी या किसी को भी इससे किसी प्रकार की हानि नहीं हुई, इसलिए रेस कों बिना किसी रुकावट के जारी रखा गया.”

सूत्रों के अनुसार बम कों नष्ट करने वाला स्टाफ सुरक्षित तरह से बम विस्फोटक कों क्लियर करने में सफल रहा, लेकिन इस काम में काफी समय लगा, हालाँकि किसी प्रकार की कोई खतरा नहीं हुआ.

 

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...