एएफसी एशियन कप 2019 के 34वें मैच में जापान के सामने उज्बेकिस्तान की टीम थी। जापान ने अपने पहले मैच में तुर्कमेनिस्तान और दूसरे मैच में ओमान को एकतरफा मुकाबले में हराया था। वहीं उज्बेकिस्तान को भी इन्हीं दोनों टीमों को पहले दो मैच में हराया था। ग्रुप एफ का यह अंतिम मुकाबला अल के खलीफा बिन जायेद स्टेडियम में खेला गया।

पहले हाफ में कांटे की टक्कर

AFC Asian Cup 2019: उज्बेकिस्तान को हराकर ग्रुप एफ में पहले स्थान पर रहा जापान, राउंड ऑफ 16 में इस टीम से होगा मुकाबला 1

Advertisment
Advertisment

जापान की टीम एशिया की सबसे बेहतरीन टीमों में गिनी जाती है लेकिन उज्बेकिस्तान ने इस मुकाबले में उसे कड़ी टक्कर दी। मैच का पहला गोल भी उज्बेकिस्तान की तरफ से ही किया गया।

उनके स्ट्राइकर एल्डोर शोमरोडोव (Eldor Shomurodov) ने मैच के 40वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया। जापान ने तीन मिनट बाद ही जवाबी हमला कर मुकाबला बराबर कर दिया। उनके लिए योशिनोरी मुटो (Yoshinori Muto) ने यह गोल दागा।

ग्रुप में नंबर एक बनने की होड़

AFC Asian Cup 2019: उज्बेकिस्तान को हराकर ग्रुप एफ में पहले स्थान पर रहा जापान, राउंड ऑफ 16 में इस टीम से होगा मुकाबला 2

जापान और उज्बेकिस्तान में ग्रुप एफ में नंबर एक बनने की होड़ थी। मैच के 58वें मिनट में सुकासा शिओतानी (Tsukasa Shiotani) ने गोल दागकर जापान को मैच में 2-1 से आगे कर दिया।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद उज्बेकिस्तान ने काफी कोशिश की लेकिन गोल करने में सफल नहीं हुआ। इस जीत के साथ ही जापान को ग्रुप एफ में पहला स्थान मिला तो उज्बेकिस्तान को दूसरे से संतोष करना पड़ा।

इन टीमों से होगा मुकाबला

AFC Asian Cup 2019: उज्बेकिस्तान को हराकर ग्रुप एफ में पहले स्थान पर रहा जापान, राउंड ऑफ 16 में इस टीम से होगा मुकाबला 3

दोनों ही टीमें पहले ही नॉकआउट में अपना स्थान पक्का कर चुकी थी। अब 21 जनवरी को राउंड ऑफ 16 में जापान का मुकाबला सऊदी अरब से होगा वहीं उज्बेकिस्तान की टीम 21 जनवरी को गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर रही ओमान भी नॉकआउट में पहुँचने इ सफल रही। 20 जनवरी को उनका मुकाबला मजबूत ईरान से होगा।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।