एएफसी एशियन कप के छठवें दिन आज दूसरे मुकाबले में जॉर्डन और सीरिया की टीम आमने- सामने थी। ग्रुप बी का यह मैच अल ऐन के खलीफा बिन जायद स्टेडियम में खेला गया। जॉर्डन की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी वहीं सीरिया की टीम ने फिलिस्तीन के खिलाफ ड्रॉ खेला था। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण था।

पहले हाफ में ही जॉर्डन ने बनाया दबदबा

AFC Asian Cup 2019: सीरिया को हराकर अगले राउंड में पहुँचने वाली पहली टीम बनी जॉर्डन 1

Advertisment
Advertisment

गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जॉर्डन की टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था। सीरिया के खिलाफ मैच के पहले हाफ में ही यह दिखा गया। जहाँ दो गोल दागकर जॉर्डन ने मैच लगभग अपनी तरफ मोड़ लिया।

मैच के 26वें मिनट में ही टीम के मिडफील्डर मूसा अल तमारी ने गोल दागकर अपनी टीम को आगे कर दिया। पहले हाफ की समाप्ति से सिर्फ दो मिनट पहले गोल दागकर तारक खत्ताब ने अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

दूसरे हाफ में सीरिया ने की पूरी कोशिश

AFC Asian Cup 2019: सीरिया को हराकर अगले राउंड में पहुँचने वाली पहली टीम बनी जॉर्डन 2

मैच के दूसरे हाफ में सीरिया की टीम ने वापसी की पूरी कोशिश की। ज्यादा समय तक बॉल भी उन्हीं के पास रही लेकिन गोल दागने में असफल रहे। मैच में उन्होंने 10 से ज्यादा शॉट लिए लेकिन गोल नहीं दाग पाए।

Advertisment
Advertisment

इस मैच को जॉर्डन ने 2-0 से अपने नाम किया और अगले राउंडर में पहुँचने वाली पहली टीम बन गयी। इस ग्रुप में जॉर्डन और सीरिया के अलावा फिलिस्तीन और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी है।

सीरिया की राह हुई मुश्किल

AFC Asian Cup 2019: सीरिया को हराकर अगले राउंड में पहुँचने वाली पहली टीम बनी जॉर्डन 3

अगले राउंडर में पहुँचने के लिए सीरिया को अंतिम ग्रुप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराना ही पड़ेगा। इसके साथ ही उसे ऑस्ट्रेलिया और फिलिस्तीन के बीच होने वाले मैच पर भी निर्भर होना पड़ेगा।

जॉर्डन की टीम अपना अगला और अंतिम ग्रुप मैच 15 जनवरी को फिलिस्तीन के खिलाफ खेलेगी। टीम इस मैच को अगले राउंडर से पहले अभ्यास की तरह लेना चाहेगी।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।