एएफसी एशियन कप 2019 के नॉकआउट मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में जॉर्डन और वियतनाम का मुकाबला हुआ। जॉर्डन की टीम ने ग्रुप मुकाबले में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ पहले स्थान पर थी। वहीं वियतमान को अपने पहले दोनों मुकाबले में हार मिली थी लेकिन अंतिम मुकाबले में यमन को हराकर वह नॉकआउट में जगह बनाने में सफल हुई थी।

पहले राउंड में जॉर्डन को बढ़त

AFC Asian Cup: वियतनाम से पेनल्टी शूट आउट में हारकर जॉर्डन टूर्नामेंट से बाहर 1

Advertisment
Advertisment

ग्रुप मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली जॉर्डन ने मैच के पहले हाफ में बढत बना ली। पहले हाफ के 39वें मिनट में बहा अब्देल रहमान के गोल ने जॉर्डन को मैच में आगे कर दिया।

वियतनाम ने इस हाफ में ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया लेकिन उन्हें गोल करने का मौका नहीं मिला। पहले हाफ की समाप्ति पर जॉर्डन मैच में 1-0 से आगे थी। हालाँकि, दूसरे हाफ के शुरुआत में ही वियतनाम भी बराबरी हासिल कर ली।

फुल टाइम तक 1-1 से बराबर

AFC Asian Cup: वियतनाम से पेनल्टी शूट आउट में हारकर जॉर्डन टूर्नामेंट से बाहर 2

पहले हाफ में पिछने के बाद वियतमान ने मैच के 51वें मिनट में गुयेन कांग फुंग (Nguyễn Công Phượng) के गोल की मदद से मैच में बराबरी हासिल कर ली। यह टूनामेंट में उनका तीसरा गोल था।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद इस हाफ में कोई और गोल नहीं लगा और मैच को एक्स्ट्रा टाइम में ले जाना पड़ा। 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों में से कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूट आउट में मैच का फैसला हुआ।

वियतनाम में जीता मैच

AFC Asian Cup: वियतनाम से पेनल्टी शूट आउट में हारकर जॉर्डन टूर्नामेंट से बाहर 3

टूर्नामेंट के अपने पहले दोनों मैच हारने वाली वियतनाम ने राउंड ऑफ 16 के पहले मैच में जॉर्डन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। पेनल्टी शूट आउट में वियतनाम ने 4 गोल किये वहीं जॉर्डन सिर्फ दो गोल कर पाया। जॉर्डन ने दूसरा और तीसरा पेनल्टी मिस किया और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।