IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 1

आईपीएल में इस बार नए दशक की शुरुआत होने वाली है। 2008 में शुरू हुए इस लीग को अब एक दशक हो गए हैं। पिछले एक दशक में हमने आईपीएल के कई रूप देखे हैं। इस बार भी एक नए रूप के साथ टीम सभी टीम मैदान पर उतरने वाली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेयिंग इलेवन

Advertisment
Advertisment

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 2

खिलाड़ी और दर्शक दोनों में काफी उत्साह है। सभी 7 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं जिस दिन आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा। इस मौके पर हमने भी सभी टीमों के संभावित 11 खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनानी शुरू कर दी है। इस कड़ी में हम आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आपके सामने लेकर आए हैं।

  1. रोबिन उथप्पा (भारतीय)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 3

मैच- 149,  रन- 3735, औसत- 29.40  स्ट्राइक रेट- 131.79 

Advertisment
Advertisment

कोलकाता की टीम में पहले नंबर पर हम उनके पुराने खिलाड़ी और मौजूदा उप-कप्तान रॉबिन उथप्पा को रखना पसंद किया है। उथप्पा पिछले काफी समय से कोलकाता की टीम में खेलते आए हैं। इस बार भी कोलकाता ने उन्हें आरटीएम कार्ड के जरिए रिटेन किया है।

उथप्पा टीम को एक आक्रमक शुरुदात देना जानते हैं और अगर उनके साथी ओपनर अच्छा खेल रहा है, तो वो अपना विकेट बचाते हुए रन बनाना भी जानते हैं।

उथप्पा काफी बड़े-बड़े हिट्स भी मारते हैं और उन्होंने पहले भी कोलकाता के लिए ऐसा कई बार किया है। लिहाजा पहले नंबर पर रॉबिन उथ्पपा को रखेंगे।

2. क्रिस लीन (विदेशी) 

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 4

मैच- 12,  रन- 384, औसत- 38.40  स्ट्राइक रेट- 158.02

अगर आपकी टीम में क्रिस लीन जैसा बल्लेबाज है को किसी और के बारे में सोचने की जरूरत ही नहीं है। क्रिस लीन आईपीएल में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी पहले भी कई बार दिखा चुके हैं। तेज तर्रार रन बनाने वाले क्रिस अगर क्रिज पर थोड़ी देर भी टिक गए तो वो विपक्षी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

हालांकि क्रिस फिलहाल इंजर्ड हैं लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक वो आईपीएल में अपनी टीम के पहले मैच तक वापसी कर लेंगे। लिहाजा हमने उथप्पा के साथ क्रिस लीन को ओपनिंग जिम्मेदारी दी है।

3. शुभमन गिल (भारतीय)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 5

कोलकाता की टीम ने इस बार अंजर-19 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को अपने टीम में लिया है। शुभमन को इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी दिया गया था।

नंबर-3 पर शुभमन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी, इसलिए आईपीएल में भी हम उन्हें कोलकाता टीम में नंबर-3 पर ही उतारना चाहेंगे।

(आईपीएल में नहीं खेले हैं)

4. दिनेश कार्तिक (कप्तान) (भारतीय)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 6

मैच- 152,  रन- 2903, औसत- 24.81  स्ट्राइक रेट- 125.94

दिनेश कार्तिक की चर्चाएं तो आजकल चारों तरफ हो रही है। पहले तो उन्हें कोलकाता ने अपना कप्तान बनाकर सबको चौंका दिया और अब निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने भारत को हारा हुआ मैच जिताकर सबको चौंका दिया।

श्रीलंका में 8 गेंदों में 29 रन की पारी खेलने के बाद दिनेश कार्तिक से कोलकाता की टीम और दर्शोकों दोनों की उम्मीदें काफी बढ़ गई है। कार्तिक मध्यक्रम को बखूबी संभाल सकते हैं और उनकी फिनिशिंग का नमूना तो हमने देख ही लिया है। लिहाजा हमने उन्हें नंबर 4 पर रखा है।

5. नीतीश राणा (भारतीय)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 7

मैच- 17,  रन- 437,  औसत- 31.21  स्ट्राइक रेट- 128.90

भारत के युवा खिलाड़ी नीतीश राणा को आईपीएल में काफी अनुभव हो गया है। उन्होंने पिछले कुछ सीजनों में आईपीएल के मैचों में काफी अच्छी पारियां खेली है। वो जरूरत पड़ने पर मध्यक्रम को भी संभाल सकते हैं और अपनी टीम को एक अच्छा फिनिशिंग भी दे सकते हैं। लिहाजा नंबर पांच पर हमने नीतीश राणा को रखा है।

6. आंद्रे रसेल (विदेशी)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 8

मैच- 34,  रन- 574,  औसत- 26.09  स्ट्राइक रेट- 173.41, विकेट- 31, गेंदबाजी औसत- 28.90

कोलकाता ने इस बार अपने पुराने और सफल कप्तान गौतम गंभीर रिटेन नहीं किया लेकिन आंद्रे रसेल पर भरोसा जताया। इसका कारण उनका एक ऑलराउंडर होना है। रसेल अपनी गेंदों से तो विकेट निकालते है ही और साथ ही लंबे-लंबे छक्के भी मारते हैं। अांद्रे एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है और नंबर 6 के लिए बिल्कुल फिट हैं। हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के दौरान वो चोटिल हो गए थे लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक वो वापसी कर रहे हैं।

7. सुनिल नारायण (विदेशी)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 9

मैच- 82,  रन-271,  औसत- 13.55, स्ट्राइक रेट- 147.28, विकेट- 95, गेंदबाजी औसत- 21.37

वेस्टइंडीज के ही एक और खिलाड़ी सुनिल नारायण भी इस टीम में शामिल हैं। उन्हें भी कोलकाता की टीम ने रिटेन किया है। सुनिल एक स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन पिछली बार ओपनिंग बल्लेबाजी में काफी रन बनाकर उन्होंने बता दिया था कि वो एक स्पिन गेंदबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है. इस वजह से हमने उन्हें इस टीम में एक गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका में रखा है.

8. पियुष चावला (भारतीय)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 10

मैच- 129,  रन-515,  औसत- 12.26, स्ट्राइक रेट- 113.68, विकेट- 126, गेंदबाजी औसत- 25.88

नंबर आठ पर हमने भारतीय स्पिन गेंदबाज और कोलकाता टीम के लिए काफी समय से गेंदबाजी कर रहे पियुष चावला को रखा है। पियुष ने पिछले काफी वक्त से इस टीम को विकेट निकालकर दिया है। जब कोलकाता ने आईपीएल खिताब जीता था तब भी पियुष चावला की भूमिका काफी अहम रही थी।

पियुष अपनी घुमती गेंदों से तो बल्लेबाजों को फंसाते ही है साथ ही में बल्ले से भी कुछ रन बना सकते हैं, इसलिए हमने उन्हें नंबर 8 पर रखा है।

9. कुलदीप यादव (भारतीय)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 11

मैच- 15,  विकेट- 18, गेंदबाजी औसत- 24.44

नंबर नौ पर हमने कुलदीप यादव को रखा है। इस नए भारतीय चाइनामेन गेंदबाज के बारे में तो बताने की कोई जरूरत है ही नहीं। कुलदीप ने पिछले एक साल में काफी विकेट निकाले हैं। हाल में साउथ अफ्रीका दौरे में भी वो शानदार फॉर्म में थे जिसकी वजह से उन्हें कोलकाता ने 5.80 करोड़ में खरीदा है।

कुलदीप पहले भी कोलकाता के लिए काफी गेंदबाजी कर चुके हैं. इस बार तो उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी क्योंकि वो शानदार फॉर्म में भी है।

10. मिचेल स्टार्क (विदेशी)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 12

मैच- 27,  विकेट- 34, गेंदबाजी औसत- 20.38

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी टीम में रखा है। स्टार्क की स्पीड और खतरनाक लाइन-लेंथ ने तो दुनिया भर के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।

पिछले कुछ सीरीज से स्टार्क अपनी टीम के लिए काफी विकेट निकाल रहे हैं। इस वजह से हमने उन्हें कोलकाता की टीम में एक लीडिंग तेज गेंदबाज के रूप में टीम में रखा है।

11. कमलेश नागकोटी (भारतीय)

IPL2018: दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में इन 11 खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स 13

(आईपीएल में नहीं खेले हैं)

भारत के युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने हाल ही में खत्म हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी स्पीड और शानदार गेंदबाजी से सभी टीमों के गेंदबाज को काफी परेशान किया था।

कमलेश ने राहुल द्रविड की निगरानी में गेंदबाजी की बारीकियां करना सीखी है। कमलेश की गेंदबाजी देखकर दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर ने उनका लोहा माना है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कमलेश के रूप में पहली बार भारत को एक पर्फेक्ट तेज गेंदबाज मिला है। इस वजह से कोलकाता ने उन्हें इस बार टीम में रखा है। कमलेश से इस बार आईपीएल में भी दर्शकों को काफी उम्मीद है।