2014 दौरे को याद करते हुए सुनील गवास्कर ने विराट को लेकर कही ये बात 1

भारतीय टीम आयरिस टीम को पस्त करने के बाद 3 जुलाई से होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारियों को लेकर जुटी हुई है. आने वाले साल में इंग्लैंड ही विश्वकप की मेजबानी कर रहा है, तो यह दौरा टीम इंडिया की तैयारियों को परखने के लिए अच्छा अवसर है. इसी अवसर को टीम के सभी खिलाड़ी भुनाने के लिए तैयार है.

 

Advertisment
Advertisment

2014 दौरे को याद करते हुए सुनील गवास्कर ने विराट को लेकर कही ये बात 2

 

भूतपूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को अपने अभी तक के अनुभव और स्टाइल को लेकर समर्थन दिया है, उन्होंने विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट में ना खेलने को लेकर भी समर्थन किया और कहा कि इतने व्यस्त कार्यक्रम के बीच लगभग 1 महीने का आराम आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है, इन सब चीजो का प्रयोग इंग्लैंड दौरे में देखने को मिलेगा.

2014 में उस समय विराट के साथ परिस्थितियां कुछ और थी, जबकि इस अंतराल में विराट ने लम्बा सफ़र तय किया है, उनकी बल्लेबाजी में विदेश में परिपक्वता देखने को मिली है.

Advertisment
Advertisment

कोहली उस समय तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने 10 पारी में 13.40 पर केवल 134 रन बनाए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना की गयी थी.

 

2014 दौरे को याद करते हुए सुनील गवास्कर ने विराट को लेकर कही ये बात 3

 

इस बार ये सब परिस्थितियां बदली हुई नजर आएँगी. विराट अपनी फ़ार्म को लेकर आश्वस्त है. इस बार वो इंग्लैंड में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

गावस्कर आयरिस टीम के ऊपर फतह करने के बाद सोनी सिक्स से बातचीत करते हुए कह रहे थे, टीम इस बार नए जज्बे और हौसले के साथ इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने के लिए जा रही है.

 

2014 दौरे को याद करते हुए सुनील गवास्कर ने विराट को लेकर कही ये बात 4

 

2014 का समय विराट कोहली के लिए अनुभव को लेकर बुरा समय था, लेकिन वह महानता के लिए सीढ़ी पर उनका पहला कदम था. इस बार उसके बाले से खूब रन निकलेंगे जो टीम के लिए और उसके लिए विश्वकप को लेकर अच्छा संकेत होगा. 

वह एक परिपक्व खिलाड़ी है हमें नहीं लगता है कि उसे रन बनाने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने की आवश्यकता थी. उसको उस समय आराम की आवश्यकता थी, जिसे उसने बखूबी समझा. इससे उसको इस दौरे में मदद मिलेगी.

टीम इंडिया को आने वाली 3 जुलाई से टी-20 सीरीज का आगाज ओल्ड ब्लैनटी में करना है. यही पर उसको 5 मैचों की एकदिवसीय श्रंखला भी खेलनी है. इसके बाद  एडगस्टन में 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जो लगभग 1 महीने चलेगा. 

तीन मैचों की टी-20 सीरीज 

3 जुलाई (मंगलवार) – पहला टी 20,  (अमीरात ओल्ड ट्रैफ़र्ड ) (5.30 बजे)

6 जुलाई (शुक्रवार) – दूसरा टी- 20, एसएसई स्वालेक , कार्डिफ़ (5.30 बजे)

8 जुलाई (रविवार) – तीसरा टी -20, द ब्राइटसाइड ग्राउंड, ब्रिस्टल (2 बजे)

एकदिवसीय मैच की सूची 

12 जुलाई (गुरुवार) – पहला ओडीआई, ट्रेंट ब्रिज (12.30 बजे)

14 जुलाई (शनिवार) – दूसरा ओडीआई, लॉर्ड्स (11 बजे)

17 जुलाई (मंगलवार) – तीसरा ओडीआई, एमरल्ड हेडिंग्ले (12.30 बजे)

टेस्ट मैच की सूची 

1-5 अगस्त (बुधवार से रविवार) – पहला टेस्ट, एडबस्टन

9-13 अगस्त (गुरुवार से सोमवार) – दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स

18-22 अगस्त (शनिवार से बुधवार) – तीसरा टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज

30 अगस्त -3 सितंबर (गुरुवार से सोमवार) – चौथा टेस्ट (एजस बाउल)

5 वां टेस्ट, 7-11 सितंबर (शुक्रवार से मंगलवार)  किआ ओवल