अनिल कुंबेल सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 23 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई का प्रेसिडेंट पद ग्रहण किया। गांगुली बीसीसीआई के 39वें प्रेसिडेंट हैं और दूसरे भारतीय कप्तान हैं जो इस पद तक पहुंच पाए हैं। दादा के प्रेसिडेंट बनते ही सोशल मीडिया पर, टी वी चैनल्स पर दादा ही छाए रहे। हर कोई दादा को बधाई दे रहा है, इसी क्रम में टीम इंडिया के कप्तान और कोच रह चुके अनिल कुंबले ने भी दादा को बधाई वाला ट्वीट कर खुशी जताई।

आपकी गाइडेंस में इंडियन क्रिकेट का होगा विकास

सौरव गांगुली के प्रेसिडेंट बनने से क्रिकेट बिरादरी की तो मानो दीवाली की खुशी दोगुनी कर दी है। हर किसी को उम्मीद है कि टीम इंडिया के सफल कप्तान रहे सौरव गांगुली ने जिस तरह टीम को नया रूप दिया था बड़े-बड़े खिलाड़ी बनाए थे अब वह प्रेसिडेंट बनकर भी भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

Advertisment
Advertisment

दादा की कप्तानी में लंबे वक्त तक खेले अनिल कुंबले ने बधाई देते हुए ट्वीट किया- “बधाई हो दादा। वाकई मैं आपके और भारतीय क्रिकेट के लिए खुश है। मुझे यकीन है कि आपकी गाइडेंस में भारतीय क्रिकेट का विकास होगा। वेस्ट हमेशा। “

बीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनना चुनौती जैसा: सौरव गांगुली

सौरव गांगुली के प्रेसिडेंट बनने पर अनिल कुंबले बोले, अब मैं भारतीय क्रिकेट के लिए हूं खुश 1

सौरव गांगुली ने प्रेसिडेंट बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि सभी सदस्यों ने मुझे इस भूमिका के चुना है। ये बीसीसीआई के लिए एक नई शुरुआत है।”

दादा ने अपनी कप्तानी से वर्तमान बीसीसीआई की तुलना करते हुए कहा, “संयोग से – सौभाग्य से, या दुर्भाग्य से – जब मैं कप्तान बना, तब टीम की भी ऐसी ही स्थिति थी और मैंने छह साल तक भारत की कप्तानी की।

उसी तरह अब बीसीसीआई में भी चीजों को वापस लाने की जरूरत है, सुधारों की जरूरत है, स्टेट एसोसिएशन को पैसे देने की जरूरत है। तो यह एक पूरी तरह से नई शुरुआत है। उस दृष्टिकोण से, मैं अपने आप को उस स्थिति में पाता हूँ जहाँ मैं एक बदलाव कर सकता हूँ, और यह एक चुनौती है। “

Advertisment
Advertisment