10 साल पहले आज ही के दिन विराट कोहली ने की थी अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत, पहले ही मैच में हुए थे फ्लॉप 1

आज से ठीक दस साल पहले दिल्ली के एक लड़के ने भारतीय टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. बल्लेबाजी तकनीक में पूरी तरफ सक्षम, स्वाभाव में आक्रामकता और जीत के लिए जुनून ने उसे आज दुनिया का एक बड़ा क्रिकेटर बना दिया है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की.

विराट कोहली ने आज से दस साल पहले यानि 18 अगस्त 2008 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गयी थी. वनडे सीरीज के पहले मैच में कोहली को मौका मिला. गौतम गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर मैदान पर उतरे कोहली 22 गेंदों पर 12 रन ही बना पाए थे.

Advertisment
Advertisment

10 साल पहले आज ही के दिन विराट कोहली ने की थी अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत, पहले ही मैच में हुए थे फ्लॉप 2

इसके बाद जब सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने वापसी की तो विराट कोहली को टीम से बाहर जाना पड़ा. मगर कोहली घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए प्रभावित करते रहे. 2009 में कोहली को एक बार फिर टीम में मौका दिया गया.

श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जिसमें शतक लगाकर विराट कोहली ने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा. इसके बाद कोहली ने विश्वकप 2011 में अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन दिखाया. यही से कोहली के करियर के ग्राफ ने आसमान की ऊँचाइयों की ओर उड़ान भरी.

2014 में धोनी द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम की कप्तानी कोहली के हाथों में सौंपी गयी. जबकि पिछले वर्ष 2017 में धोनी ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया. जिसके बाद कोहली को इन दोनों फ़ॉर्मेट की भी कमान दे दी गयी. कोहली ने अभी तक अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.

Advertisment
Advertisment

लगातार बना रहे हैं रिकॉर्ड्स 

10 साल पहले आज ही के दिन विराट कोहली ने की थी अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत, पहले ही मैच में हुए थे फ्लॉप 3

आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद विराट कोहली लगातार रन और रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. कोई भी फ़ॉर्मेट हो कोहली के बल्ले से रन निकल रहे हैं. 211 वनडे मैच खेल चुके कोहली ने अभी तक 58.21 की औसत से 9779 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 35 शतक निकले हैं. वहीं 68 टेस्ट मैच खेलने वाली कोहली ने 22 शतक और 6 दोहरे शतक लगाए हैं. कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में चार शतक लगाने का अनूठा रिकॉर्ड भी दर्ज है.

कोहली अभी तक कई अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. 2012 और 2017 में वह वनडे क्रिकेट में आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द इयर रहे. 2013, 16 और 2017 में दुनिया के विजडन लीडिंग प्लेयर बने. वहीं भारत के लिए किए गए अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वह पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.