इस साल बुरी तरह फ्लॉप रहे एबी डिविलियर्स ने आईपीएल पर व्यक्त की अपनी खास प्रतिक्रिया 1

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने प्रदर्शन के दम पर विश्व में अपना नाम बनाया है। एबी ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को नई दिशा देनी की सफल कोशिश की है। डीविलियर्स ने बल्लेबाजी में नई तरह की तकनीक आविष्कार किया है। आईपीएल में भी डीविलियर्स ने कई मैचों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। इन्होंने अपने आईपीएल सफर के बारे में कहा है, कि आईपीएल में 10 साल का सफर बहुत ही खास रहा है।  आशीष नेहरा ने शिखर धवन और डेविड वार्नर पर लगाया आरोप, कहा टीम की हार में यह रहे जिम्मेदार

डीविलियिर्स ने कहा, ”आईपीएल में 10 साल का सफर बहुत ही अहम रहा है। इसने मेरी जिंदगी बदल दी है। मैं इसी की वजह से विश्व स्तर पर एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में उभरा हूं।”

Advertisment
Advertisment

”मैंने इसके पहले तीन सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेले थे। मेरा इस दौरान बहुत अच्छा अनुभव रहा है। इसके बाद मुझे बंग्लौर की तरफ से खेलने का मौका मिला। ये दोनों फ्रेंचाईजी बहुत अच्छी हैं।”

डीविलियर्स ने इस सीजन का जिक्र करते हुए कहा, ”इस सीजन में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सीख की तरह है। हालांकि मैंने पिछले 10 सालों में काफी यादें बटोर ली हैं। हमारे प्रशंसक और साथी खिलाड़ियों ने मेरा पूरा समर्थन किया है। मैं आईपीएल का हिस्सा हूं, यह मेरा सौभाग्य है।”  जॉस बटलर और पार्थिव पटेल की साझेदारी ने हमारे लिए लक्ष्य आसान बना दिया: रोहित शर्मा

उन्होंने मुंबई से मिली हार के बारे में कहा, ”यह बहुत ही अच्छा मैच रहा था। मुंबई इंडियंस के के प्रशंसक रोहित शर्मा की बल्लेबाजी  से काफी खुश थे। यह टीम बहुत ही अच्छी हैं और इनके पास हर तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम को जीत दिलाने में सहायक साबित होते हैं। इस मैच की आखिरी कुछ गेंदों से पहले मैं काफी असहज महसूस कर रहा था। हालांकि अब हमारे पास कुछ ही मैच बचे हैं जिनमें अच्छा प्रदर्शन करना है।” 

बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लौर खराब प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 मैच ही जीत पायी है।

Advertisment
Advertisment